VIDEO: अंपायर का ये फैसला बना पंजाब की हार का कारण; प्रीति जिंटा-वीरेंदर सहवाग ने दिखाई नाराजगी

टाई रहे किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में दिल्ली टीम ने सुपर ओपर में जीत हासिल की।

By India.com Staff Last Published on - September 21, 2020 11:06 AM IST

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के दूसरे मैच में ही सीजन का पहला सुपर ओवर देखने को मिला। दिल्ली के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने आखिरी ओवर में सेट बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को आउट तक अपनी टीम को हारे हुए मैच में जीतने का एक मौका दिया।

Powered By 

हालांकि 19वें ओवर में अगर एक फैसला ना होता तो शायद पंजाब टीम सुपर ओवर में जाए बिना ही मैच जीत जाती। दरअसल 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर अग्रवाल ने कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) की फुलटॉस को एक्स्ट्रा कवर की तरफ खेलकर दो रन लिए लेकिन अंपायर का कहना था कि पहला रन लेते समय उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड की लाइन बैट से नहीं छुई थी, इसलिए पहले रन को नहीं गिना जाएगा।

https://twitter.com/TrentWoodhill/status/1307745503505862656?ref_src=twsrc%5Etfw

अंपायर के इस फैसले के बाद मयंक को एक ही रन मिला और आखिरी में एक रन कम बनाने की वजह से पंजाब टीम को सुपर ओवर खेलना पड़ गया, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

लेकिन मैच खत्म होने के बाद मयंक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। जिसमें साफ दिख रहा था कि 19वें ओवर में रन लेने के दौरान उनका बैट लाइन के अंदर था, यानि कि अंपायर का फैसला गलत था जो कि आखिर में पंजाब टीम को भारी पड़ा। जिस पर फैंस ने काफी नाराजगी जाहिर की, वहीं पंजाब टीम के पूर्व मेंटोर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने भी इस फैसले को गलत बताया और अंपायर को ही मैन ऑफ द मैच देने की बात कही।

पंजाब टीम की मालकिन और अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने भी इस फैसले पर खुलकर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने ट्वीट किया, “मैंने इस महामारी के दौरान इतना मुश्किल सफर किया, 6 दिन क्वारेंटीन किया और हंसकर पांच कोविड टेस्ट किए लेकिन ये एक कम रन मुझे ज्यादा खला। तकनीकि होने का फायदा जब आप उसे इस्तेमाल ही नहीं कर रहे हैं। समय आ गया है कि बीसीसीआई नए नियम बनाए। ये हर साल नहीं हो सकता।”

https://twitter.com/mahant_param/status/1307748883947110400?ref_src=twsrc%5Etfw

https://twitter.com/Shikazu_Ryuzaki/status/1307748398414458880?ref_src=twsrc%5Etfw

मयंक ने दिल्ली के दिए 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 60 गेंदो पर 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 89 रन की पारी खेली लेकिन आखिरी ओवर में स्टोइनिस की गेंद पर कैच आउट होने की वजह से वो पंजाब को जीत की रेखा पार नहीं करा सके।