दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद पंजाबी गीत पर झूमे भारतीय खिलाड़ी, देखें वीडियो

टीम इंडिया के सेलिब्रेशन का वीडियो कुलदीप यादव ने फेसबुक पर रील्स बनाकर शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी पंजाबी गाने पर झूमते नजर आ रहे हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Published on - October 11, 2022 8:56 PM IST

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे मैच में मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया. भारतीय टीम ने एकतरफा मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात दी. गेंद शेष रहने के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह भारत की सबसे बड़ी जीत है. मेजबान टीम ने 185 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की जबकि इससे पहले चार फरवरी 2018 को सेंचुरियन में उसने इस टीम को 177 गेंद शेष रहते हराया था. इस जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जश्न भी मनाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

टीम इंडिया के सेलिब्रेशन का वीडियो कुलदीप यादव ने फेसबुक पर रील्स बनाकर शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी पंजाबी गाने पर झूमते नजर आ रहे हैं.

Powered By 

यहां देखें वीडियो:

https://www.facebook.com/reel/1728097427569916

बता दें कि भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. लखनऊ में खेले गए पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली थी, जबकि रांची में खेले गए दूसरे और दिल्ली में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत को जीत मिली.