13 सेकंड में देखिए रिंकू सिंह के पांच छक्के का वीडियो, जिसने कोलकाता को दिलाई धमाकेदार जीत
रिंकू सिंह ने यश दयाल के ओवर में पांच छक्का लगाकर कोलकाता को अविश्वसनीय जीत दिलाई
आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अविश्वसनीय जीत दर्ज की. आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 29 रन बनाने थे, कोलकाता के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने यश दयाल के ओवर में लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिला दी. आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब टीम ने आखिरी ओवर में इतने रन बनाकर जीत हासिल की है.
खेल के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दिया, उसके बाद रिंकू सिंह ने जो पारी खेली, अब वह इतिहास में दर्ज हो चुकी है.
यहां देखें वीडियो:
आखिरी ओवर की कहानी:
पहली बॉल- धीमी गति से की गई शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, उमेश यादव ने सिंगल लिया
दूसरी बॉल- लो फुलटॉस गेंद, एक्सट्रा कवर के ऊपर से रिंकू सिंह ने छक्का लगाया
तीसरी बॉल- फुलटॉस को फ्लिक कर स्क्वेयर लेग की दिशा में रिंकू सिंह ने लगाया छक्का
चौथी बॉल- ऑफ स्टंप के बाहर की लो फुलटॉस गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से रिंकू सिंह ने लगाया छक्का
पांचवीं बॉल- शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को लांग ऑन के ऊपर से रिंकू सिंह ने लगाया छक्का
छठी बॉल- ऑफ स्टंप के बाहर की शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को बॉलर के ऊपर से लपेटकर रिंकू सिंह ने लगाया छक्का
कोलकाता ने तीन विकेट से जीता मुकाबला:
गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य रखा था. गुजरात टाइटंस के लिए विजय शंकर ने 24 गेंद में नाबाद 63 रन की पारी खेली. साईं सुदर्शन ने 38 गेंद में 53 रन बनाए. कोलकाता नाइटराइडर्स वेंकटेश अय्यर के 40 गेंद में 83 रन की धमाकेदार पारी से मैच में बनी हुई थी, मगर राशिद खान ने हैट्रिक लेकर मैच को गुजरात की तरफ घूमा दिया. कोलकाता के लिए आखिरी उम्मीद के रुप में रिंकू सिंह मौजूद थे. कोलकाता को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन बनाने थे, जो लगभग असंभव प्रतीत हो रहा था, मगर रिंकू सिंह ने यश दयाल के आखिरी ओवर में लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्का लगाकर कोलकाता को तीन विकेट से रोमांचक जीत दिला दी.