पाकिस्तान की जीत पर झूमे शोएब मलिक-वकार युनूस, स्टूडियो में ही लगाए ठुमके, वीडियो वायरल
13 नवंबर को पाकिस्तान का फाइनल में मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में गुरूवार को भारत और इंग्लैंड की टक्कर होगी.
पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर टी-20 विश्व कप के फाइनल में इंट्री ली है. पाकिस्तान ने साल 2009 के बाद पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है. 2009 में पाकिस्तान की टीम ने टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था. पाकिस्तान की इस जीत के बाद पाकिस्तानी फैंस जमकर जश्न मना रहे हैं. वहीं पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह झूमते नजर आ रहे हैं.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक और वकार युनूस पाकिस्तान की इस जीत के बाद डांस करते भी नजर आ रहे हैं, वहीं वसीम अकरम, मिस्बाह उल हक जैसे क्रिकेटर भी उनका साथ दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. पाकिस्तान के पत्रकार ने ट्विटर पर इस वीडियो को ट्वीट किया है.
बता दें पाकिस्तान की टीम ने टी-20 विश्व कप 2022 में खराब शुरूआत की थी. भारत के खिलाफ पहले मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा, वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम को एक रन से हार मिली. नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल की और इसके बाद उसने दक्षिण अफ्रीका को मात दी.
नीदरलैंड के हाथों दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता खुला और टीम ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में इंट्री ली है. 13 नवंबर को पाकिस्तान का फाइनल में मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में गुरूवार को भारत और इंग्लैंड की टक्कर होगी.