टीम इंडिया में चयन होने के बाद बल्लेबाज ने मनाया जश्न, 55 गेंद में ठोके 126 रन

टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने कर्नाटक के खिलाफ खेलते हुए सिर्फ 55 गेंद में 126 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और नौ छक्के लगाए. 

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - November 1, 2022 2:30 PM IST

टीम इंडिया के लिए टी-20 में पहली बार चयन के बाद पंजाब की तरफ से खेलते हुए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 के क्वार्टर फाइनल मैच में विस्फोटक शतकीय पारी खेली है. गिल ने कर्नाटक के खिलाफ खेलते हुए सिर्फ 55 गेंद में 126 रन की पारी खेली. अपनी पारी में शुभमन गिल ने 11 चौके और नौ छक्के लगाए. टी-20 में शुभमन गिल का यह पहला शतक है.

पंजाब के लिए ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल ने शुरूआत से ही कर्नाटक के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. 34 रन के स्कोर पर शुभमन गिल को एक जीवनदान भी मिला, जब लवनिथ सिसोदिया ने उनका कैच ड्रॉप कर दिया, इसके बाद उन्होंने विकेट के चारों तरफ शॉट लगाए. शुभमन गिल ने 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और अगले 25 गेंद में 76 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत पंजाब की टीम ने कर्नाटक के सामने जीत के लिए 226 रन का टारगेट रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की टीम 20 ओवर में 216 रन ही बना सकी और पंजाब ने यह मुकाबला नौ रन से जीत लिया.

Powered By 

शुभमन गिल ने इससे पहले इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में शतक जड़ा था.  शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे और तीन मैचों में उन्होंने क्रमश: 03, 28 और 49 रन की पारी खेली थी. गिल को एक दिन पहले ही न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले सीरीज में टीम इंडिया में जगह दी गई है. वह पहली बार भारत की टी-20 क्रिकेट टीम में शामिल किए गए हैं.

शुभमन गिल ने भारत के लिए 11 टेस्ट और 12 वनडे मैच खेले हैं. टी-20 क्रिकेट में अभी उनके डेब्यू का इंतजार है. 11 टेस्ट में उन्होंने चार अर्धशतक के साथ 579 रन बनाए हैं, वहीं 12 वनडे मैच में उनके नाम एक शतक और तीन अर्धशतक के साथ 579 रन है.