VIDEO: 'शेर कभी शिकार करना नहीं भूलता', रैना ने हवा में पकड़ा हैरतअंगेज कैच

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में 28 सिंतबर को इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के मैच के दौरान 35 साल के रैना ने हवा में डाइव लगाते हुए एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा।

By Cricket Country Staff Last Updated on - September 29, 2022 1:33 AM IST

सुरेश रैना ने भले ही क्रिकेट के हर फॉर्मेट से दूरी बना ली हो लेकिन मैदान पर उनकी फुर्ती में जरा भी कमी नहीं आई है। इसका ताजा उदाहरण रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले में देखने को मिला है। दरअसल, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में 28 सिंतबर को इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के मैच के दौरान 35 साल के रैना ने हवा में डाइव लगाते हुए एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा। इस अविश्वसनीय कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच सेमीफाइनल-1 का ये मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेला जा रहा है जिसमें सुरेश रैना का पुराना अवतार देखने को मिला। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की बल्लेबाजी के दौरान 16वें ओवर में अभिमन्यु मिथुन गेंदबाजी करने आए। ओवर की आखिरी गेंद फुल टॉस रही जिसे बल्लेबाज बेन डंक ने पॉइंट की दिशा में खेल दिया जहां सुरैश रैना मुस्तैदी से खड़े थे। गेंद थोड़ा दूर थी लेकिन रैना तेजी से हवा में लपके और अंसभव नजर आ रहा कैच पुराने अंदाज में पकड़ लिया।

https://twitter.com/Inside_Out_3/status/1575170793964969984?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें, इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच खेला जा रहा ये सेमीफाइनल-1 का मुकाबला बारिश के चलते 17 ओवर के बाद रोकना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 17 ओवर का खेल होने तक 5 विकेट खोकर 136 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। अब 29 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे से मैच यहीं से शुरू होगा।