उमेश यादव के छक्कों को देख विराट कोहली हैरान, हाथ उठाकर किया ऐसा, देखें Viral Video
पहले दिन लंच तक टीम इंडिया ने अपने 7 विकेट 84 रनों के भीतर ही खो दिए। लंच के बाद अश्विन, उमेश और सिराज भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए।
इंदौर टेस्ट में पहले दिन भारत की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए और पूरी टीम 33.2 ओवरों में महज 109 रनों पर ढेर हो गई।
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुनमन ने अपने दूसरे ही टेस्ट में 5 विकेट लेने का बड़ा कारनामा कर दिखाया। वहीं, नाथन लियोन ने 3 विकेट अपने नाम किए। विराट और शुभमन गिल के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका।
लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले। उन्होंने 13 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली जिसमें 2 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। उमेश यादव के इन गगनचुंबी छक्कों को देख विराट कोहली अपनी खुशी नहीं रोक सके। उमेश यादव की धुआंधार बल्लेबाजी पर विराट कोहली ने मजेदार रिएक्शन दिया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भारत की पहली पारी की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया की फिरकी के आगे भारतीय बल्लेबाज नाचते नजर आए। पहले दिन लंच तक टीम इंडिया ने अपने 7 विकेट 84 रनों के भीतर ही खो दिए। लंच के बाद अश्विन, उमेश और सिराज भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस तरह भारत की पूरी टीम 109 रनों पर सिमट गई। मैथ्यू कुनमन ने 9 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए जबकि नाथन लियोन ने 11.2 ओवरों में 35 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में डाले।