क्वालिफायर में पहुंचने के बाद होल्डर ने कहा- सही समय पर अपना शीर्ष खेल दिखा रही है SRH

डेविड वार्नर की सनराइर्स हैदराबाद टीम लगातार चार मैच जीतकर इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के दूसरे क्वालिफायर में पहुंच गई है।

By India.com Staff Last Published on - November 7, 2020 12:56 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ दबाव भरे मैच में अहम पारी खेले वाले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) ने कहा की टीम सही समय पर अपना शीर्ष खेल दिखा रही है। नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर के मुताबिक हैदराबाद के गेंदबाजों ने एलिमिनेटर मैच में कौशल के साथ दिमाग का भी सही इस्तेमाल किया।

Powered By 

होल्डर ने कहा, ‘‘मेरे लिए ये योजनाओं को सही तरीके से लागू करने की बात है। निश्चित तौर पर खिलाड़ियों को लेकर हमने काफी चर्चा की और मुकाबले के बीच ये पूरी तरह से इस पर निर्भर करता है कि आप अपनी योजनाओं को कैसे लागू कर रहे हैं। गेंदबाजों की अगुआई में हमने अपने कौशल और दिमाग का इस्तेमाल किया।’’

कैरेबियाई कप्तान को खुशी है कि उनकी टीम सही समय पर अपना शीर्ष खेल दिखा रही है। होल्डर ने कहा, ‘‘मनोबल काफी अच्छा है क्योंकि टूर्नामेंट के दूसरे चरण में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। हम सही समय पर अपना शीर्ष खेल दिखा रहे हैं और अच्छी लय में हैं। अलग अलग मौकों पर अलग खिलाड़ियों ने आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभाई है।’’

टूर्नामेंट के बीच में चोटिल ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर मिशेल मार्श की जगह हैदराबाद टीम में शामिल हुए होल्डर ने छह मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं। पिछले दो साल में चोटों से जूझने के बाद अपने प्रदर्शन से खुश हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने नेट पर अधिक ओवर गेंदबाजी की। पिछले कुछ सालों में मुझे कुछ चोटों का सामना करना पड़ा जिससे मेरी तैयारियों पर असर पड़ा क्योंकि मैं काफी गेंदबाजी नहीं कर पाया। मेरे कंधे में चोट थी और मुझे सर्जरी करानी पड़ी। इसलिए मैंने कड़ी मेहनत की और अपने कौशल को निखारा। मैं अब अच्छी स्थिति में हूं और इससे मुझे आत्मविश्वास मिलता है।’’

होल्डर ने कहा कि उनकी टीम के गेंदबाजी अटैक में विविधता है। उन्होंने कहा, ‘‘संदीप गेंद को स्विंग कराता है। नटराजन अपने विविधताओं के साथ किफायती गेंदबाजी करता है और उसके प्रदर्शन में निरंतरता है। संदीप की लंबाई कम है लेकिन छह फीट सात इंच की लंबाई के साथ मैं अच्छा उछाल हासिल करता हूं। राशिद विश्व स्तरीय स्पिनर है और हमारे पास नदीम भी है। वार्नर ने इस टूर्नामेंट में उसका अच्छा इस्तेमाल किया है।’’