हम 10-15 रन पीछे रह गए...पैट कमिंस ने बताया सनराइजर्स हैदराबाद की हार की वजह

कमिंस ने कहा, दोनों पारियों में विकेट ने एक जैसा खेला. यह टी-20 क्रिकेट है. बल्ले से हमने अच्छा प्रदर्शन किया, मगर ओवरऑल हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके.

By Akhilesh Tripathi Last Published on - March 31, 2024 7:54 PM IST

अहमदाबाद. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को आईपीएल 2024 में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. रविवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. 163 रन के लक्ष्य को गुजरात टाइटंस की टीम ने 19.1 ओवर में हासिल कर लिया. हार के बाद पैट कमिंस ने हार की वजह बताई है.

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, एक कड़ा मुकाबला देखने को मिला और हम इस मैच में 10 से 15 रन पीछे रह गए. कमिंस ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. कमिंस ने कहा, हमने सोचा कि विकेट थोड़ा धीमा होने वाला है, मगर ऑफ-कटर्स ने मैच में पकड़ बनाई, हमारे पास 8 गेंदबाजी विकल्प थे. कमिंस ने कहा, दोनों पारियों में विकेट ने एक जैसा खेला. यह टी-20 क्रिकेट है. बल्ले से हमने अच्छा प्रदर्शन किया, मगर ओवरऑल हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके.

Powered By 

सनराइजर्स हैदराबाद की दूसरी हार

इस मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 162 रन बनाए. अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा ने 29-29 रन की पारी खेली. हेनरिक क्लासेन ने 24 रन और शाहबाज अहमद ने 22 रन का योगदान दिया. गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने तीन विकेट चटकाए. गुजरात टाइटंस की टीम ने शुभमन गिल के 28 गेंद में 36 रन, साई सुदर्शन के 36 गेंद में 45 रन और डेविड मिलर के 27 गेंद में नाबाद 44 रन की मदद से 19.1 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया.

सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीजन यह दूसरी हार है. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहला मुकाबला केकेआर के खिलाफ गंवाया था, वहीं टीम ने दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस को मात दी. मगर तीसरे मैच में उन्हें गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.