×

DC से हार पंजाब किंग्स के लिए टॉप-2 की राह हुई मुश्किल, श्रेयस अय्यर ने बताया- कहां हुई चूक ?

श्रेयस अय्यर ने कहा, यह हमारे साथियों के लिए एक जरूरी सबक है और वर्तमान में रहना अधिक जरूरी है, हम अगले मैच में अधिक मजबूती से वापस आने की कोशिश करेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: May 25, 2025, 09:07 AM (IST)
Edited: May 25, 2025, 09:07 AM (IST)

Shreyas Iyer on PBKS vs DC Match: आईपीएल 2025 में शनिवार को पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद पंजाब किंग्स का टॉप-2 में पहुंचने का सपना टूट सकता है. दिल्ली से मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इसकी वजह बताई है.

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने स्वीकार किया कि शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स से छह विकेट से हारने के दौरान उनके गेंदबाजों में अनुशासन और नियंत्रण की कमी थी. पंजाब किंग्स की टीम यह चौथी हार है. पंजाब किंग्स का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस से है, अगर टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच हार जाती है, तो टीम टॉप-2 में जगह नहीं बना पाएगी.

पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाए जाने पर पंजाब किंग्स ने 8 विकेट पर 206 रन बनाए, जिसमें अय्यर ने 34 गेंदों पर 53 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स ने 207 रनों के लक्ष्य को तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. समीर रिजवी ने 25 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए, करुण नायर ने 44 रन और केएल राहुल ने 35 रनों का योगदान दिया.

हम गेंद के साथ पर्याप्त अनुशासित नहीं थे: श्रेयस अय्यर

अय्यर ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, हमें लगा कि इस विकेट पर हमने अच्छा स्कोर बनाया है और विकेट से गेंदबाज़ों को मदद मिल रही थी और गेंद भी गति के साथ नहीं पहुंच रही थी. उन्होंने कहा, हमने तय किया था कि हम हार्ड लेंथ गेंदबाज़ी करेंगे लेकिन हम अपनी इस रणनीति को अमली जामा नहीं पहना सके, हम गेंद के साथ पर्याप्त अनुशासित नहीं थे. अय्यर ने कहा, यह हमारे साथियों के लिए एक जरूरी सबक है और वर्तमान में रहना अधिक जरूरी है, हम अगले मैच में अधिक मजबूती से वापस आने की कोशिश करेंगे.

श्रेयस अय्यर ने अपनी चोट पर दिया अपडेट

18 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पीबीकेएस के मैच में लगी उंगली की चोट के बारे में अय्यर ने कहा, शरीर में कोई समस्या नहीं है, बस उंगली में है, अगले मैच के लिए ठीक हो जाऊंगा.

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा