जॉनी बेयरस्टो की टूटी उंगली पर वार करेगी टीम इंडिया
भारतीय तेज गेंदबाज जॉनी बेयरस्टो का विकेट लेने के लिए चोट की जगह पर वार करने की कोशिश करेंगे।
नॉटिंघम टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का विकेट हासिल करने के लिए भारतीय टीम कोई नरमी नहीं बरतने वाली। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से जब सवाल किया गया कि क्या बेयरस्टो के चोटिल होने का फायदा वो उठाना चाहेंगे।
इस पर जवाब में शमी ने कहा- वो बेयरस्टो के चोटिल होने का फायदा जरूर उठाएंगे। अगर विरोधी टीम में कोई कमजोरी है तो उसका फायदा उठाना कोई गलत बात नहीं। उनका विकेट लेने के लिए चोटिल जगह पर वार करने की कोशिश करेंगे ताकि टीम को बेयरस्टो का विकेट दिला सकें।
टेस्ट मैचों में लगातार टीम बदलने के लिए विराट कोहली की आलोचना हो रही है लेकिन शमी ने कहा कि इससे उन्हें उबरने का समय मिलता है। इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘हमारी बेंच स्ट्रैंथ इस तरह की है कि अगर हम चाहें तो हम टीम में बदलाव कर सकते हैं। अगर हम बदलाव नहीं भी करते हैं तो हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो इस प्रारूप में लंबे स्पेल की गेंदबाजी कर सकते हैं। लेकिन यह बदलाव करने की नीति अच्छी है (तेज गेंदबाजों के लिए) क्योंकि इससे हमें उबरने का समय मिलता है।’’
मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मौजूदा आक्रमण को अब तक का सर्वश्रेष्ठ करार दिया है और शमी टीम की तारीफ से खुश हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम लंबे समय के बाद भारत की इस तरह की गेंदबाजी इकाई देख रहे हैं। जब इस बारे में बात होती है तो हमें भी अच्छा लगता है और हम अपने काम का लुत्फ उठाते हैं। यह हमारे देश (भारतीय क्रिकेट) के लिए अच्छा है कि हमारे पास लंबे समय के बाद इस तरह का आक्रमण है और अगर आप प्रतिद्वंद्वियों से तुलना करें तो हमारे पास बेहतर गेंदबाज हैं। इसलिए जब हम इस तरह की प्रशंसा सुनते हैं तो काफी अच्छा लगता है और हमारा मनोबल बढ़ता है।’’