×

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज तीसरा टेस्ट: पहले दिन लड़खड़ाई वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी

तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज टीम ने स्टंप्स के समय 6 विकेट पर 207 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 03, 2016, 02:37 PM (IST)
Edited: Jan 03, 2016, 02:38 PM (IST)

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन 72 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद हैं © Getty Images
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन 72 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद हैं © Getty Images

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज टीम ने स्टंप्स के समय 6 विकेट पर 207 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर क्रीज पर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन(23) और कैरोल्स बर्थवेट(35) मौजूद हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत एक बार फिर से खराब रही और सलामी बल्लेबाज शाई होप 9 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डेरेन ब्रावो ने दूसरे विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज क्रेग बर्थवेट के साथ महत्वूर्ण अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और टीम को 100 के पार पहुंचाया। लेकिन इसी बीच डेरेन ब्रावो(33) जेम्स पेटिंसन की गेंद पर उस्मान ख्वाजा को कैच थमा बैठे। फुल स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज 2015-16, तीसरा टेस्ट सिडनी, पहला दिन

चौथे नंबर पर बल्लेरबाजी करने एक बार फिर से वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज मर्लोन सैम्युअल्स आए लेकिन एक बार उन्होंने फिर से निराश किया और मात्र 4 रन बनाकर रन आउट हो गए। इस तरह एक समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही वेस्टइंडीज की पारी पर फिर से संकट के बादल छा गए। इसके बाद एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होने लगे और 159 रनों तक कुल 6 वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। पहले दिन वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक रन क्रेग ब्रैथवेट(85) ने बनाए। ये भी पढ़ें: इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट: पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों का रहा दबदबा

TRENDING NOW

ब्रेथवेट को नाथन ल्योन ने आउट किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिन के सबसे सफल गेंदबाज नाथन ल्योन रहे उन्होंने दो विकेट लिए। उनके अलावा हेजलवुड, पेटिंसन और स्टीव ओ कीफे को एक-एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में पहले से ही दो टेस्ट मैच जीतकर 2-0 की बढ़त लिए हुए है। ऐसे में वेस्टइंडीज इस टेस्ट में जीत हासिल कर सम्मान बचाना चाहेगी।