ऑस्ट्रेलिया के बाद Ireland के खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, क्रिकेट जगत में हड़कंप

West Indies vs Ireland, आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8-16 जनवरी के बीच वनडे और टी20 सीरीज में कुल 4 मुकाबले खेले जाने हैं, लेकिन इससे पहले मेहमान आयरलैंड के लिए बुरी खबर सामने आई है.

By India.com Staff Last Published on - January 1, 2022 9:14 AM IST

West Indies vs Ireland: क्रिकेट जगत में कोरोना का साया मंडरा रहा है. एक ओर एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) कोरोना संक्रमित पाए गए, तो वहीं अब आयरलैंड के क्रिकेटर पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) और शेन गेटकेट (Shane Getkate) इस वायरस की चपेट में आ गए हैं, जिसकी पुष्टि खुद आयरलैंड ने की है.

Powered By 

आयरलैंड की टीम 8-16 जनवरी के बीच जमैका में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. जमैका रवाना होने से पहले फ्लोरिडा में क्वारंटीन किया गया है. अब कोरोना की नेगेविट रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों टीम से जुड़ सकेंगे.

आयरलैंड को आठ से 16 जनवरी के बीच जमैका में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय और एक टी20 मैच खेलना है. कोविड टेस्ट निगेटिव आने के बाद स्टर्लिंग और गेटकेट नौ जनवरी को टीम में शामिल होंगे.

इससे पहले, कैंप में कोविड-19 टेस्ट के दौरान निकले मामलों के कारण यूएसए और आयरलैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज रद्द कर दी गई थी.

26 दिसंबर को होने वाला पहला वनडे मैच शुरुआत से पहले यूएसए टीम के खिलाड़ी और मैच की अंपायरिंग टीम कोविड से संक्रमित पाई गई थी. शेष दो वनडे को भी आयरिश स्टाफ के दो सदस्यों के कोविड संक्रमित होने के चलते रद्द कर दिया गया था.

Ireland tour of West Indies, 2022

8 जनवरी – पहला वनडे मैच (जमैका)

11 जनवरी – दूसरा वनडे मैच (जमैका)

14 जनवरी – तीसरा वनडे मैच (जमैका)

16 जनवरी – एकमात्र टी20 मैच (जमैका)

बता दें कि आयरलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें 8-14 जनवरी के बीच जमैका के सबीना पार्क में तीन वनडे मैच खेलेगी. इसके बाद 16 जनवरी को दोनों टीमों के बीच यहीं एकमात्र टी20 मुकाबला खेल जाएगा.