शेनन गेब्रिएल के सामने फिर लड़खड़ाई श्रीलंकाई पारी, दूसरे दिन 99/5
श्रीलंका टीम ने तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 99 रन पर 5 विकेट खो दिए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंकाई बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर लड़खड़ा गया। विंडीज टीम को 204 पर ऑलआउट करने के बाद बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका टीम ने 16 के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। दनुष्का गुणाथिलिका (29) और कुसल मेंडिस (22) की साझेदारी की बदौलत टीम 75 रन जोड़ सकी। दिन का खेल खत्म होने तक रोशन सिल्वा (3) और विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (13) क्रीज पर बने हुए थे।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/west-indies-vs-sri-lanka-3rd-test-day-1-shane-dowrich-jason-holder-survives-as-hosts-score-1325-at-sumps-721960″][/link-to-post]
दूसरे दिन का खेल वेस्टइंडीज की पारी के साथ शुरू हुआ। पहले दिन 5 विकेट पर 132 रन बना चुकी मेजबान टीम की पारी शेन डॉवरिच और जेसन होल्डर के साथ शुरू हुई। दोनों बल्लेबाजों ने अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए छठें विकेट के लिए 115 रन जोड़े। 56वें ओवर में डॉवरिच को आउट कर लाहिरू कुमारा ने इस साझेदारी को तोड़ा। डॉवरिच ने 131 गेंदो पर 71 रनों की पारी खेली।
डॉवरिच के आउट होने के तुरंत बाद नए बल्लेबाज देवेंद्र बिशू भी शून्य पर आउट हो गए। होल्डर (74) भी 100 का आंकड़ा छूने से पहले ही कसुन रजिता के ओर में कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विंडीज पारी 204 पर सिमट गई। श्रीलंका की तरफ से लाहिरू कुमारा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, वहीं रजिता ने 3 और कप्तान सुरंगा लकमल ने 2 विकेट निकाले।
वेस्टइंडीज को 204 पर समेट कर पहली पारी खेलने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कीमार रोच ने तीसरे ओवर में कुसल परेरा को शून्य पर आउट करने के बाद महेला उदावटे को भी रन के स्कोर पर चलता किया। 16 के स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद गुणाथिलिका ने मेंडिस के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी बनाई। हालांकि ये जोड़ी ज्यादा देर नहीं टिक सकी।
27वें ओवर में शेनन गेब्रिएल ने मेंडिस को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। मेंडिस (22) के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में गुणाथिलिका भी होल्डर की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। स्टंप तक श्रीलंका ने 99 रन बनाकर पांच अहम विकेट खो दिए।