×

52 रन पर 2 विकेट और 53 पर आलआउट, क्रिकेट के मैदान पर इस टीम की हुई दुर्दशा

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे वनडे कप के दौरान एक अजीबो-गरीब नजारा फैंस को देखने को मिला. दरअसल, इस टूर्नामेंट में एक टीम ने 1 रन के अंदर 8 विकेट खो दिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Oct 25, 2024, 03:01 PM (IST)
Edited: Oct 25, 2024, 03:03 PM (IST)

Western Australia Lost 8 Wickets in 1 Runs: वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तस्मानिया के ख़िलाफ़ सिर्फ़ एक रन बनाने में अपने आठ विकेट गंवा दिए. यह एक रन भी वाइड के जरिए आया. इस तरह विकेटों के ऐतिहासिक पतन के कारण वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे कप को डिफेंड करने का सपना भी ख़तरे में पड़ गया है.

वाका के मैदान पर खेले गए इस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम 20.1 में सिर्फ़ 53 रन बना कर ऑलआउट हो गई. तस्मानिया की तरफ़ बो वेबस्टर ने अपने छह ओवर के स्पेल में 17 रन देकर छह विकेट लिए. वहीं वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के छह बल्लेबाज़ शून्य पर आउट हुए.

1 रन पर 8 बल्लेबाज हुए आउट

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर में 52 रन पर सिर्फ़ दो विकेट गंवाए थे. लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह ऐतिहासिक था. 28 गेंदों के अंदर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खो दिए.

इसका मतलब था कि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 52 पर 2 विकेट से 53 रनों पर ऑल आउट हो गई, और बल्लेबाजी क्रम में 5, 6, 7, 8, 9, 10 और 11 नंबर के बल्लेबाजों में से कोई भी रन नहीं बना सका.

फ़ॉर्म से बाहर चल रहे कैमरन बैनक्रॉफ्ट इस पतन में सबसे पहले आउट हुए. वह वेबस्टर की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए. तीन गेंद बाद ही एश्टन टर्नर भी वेबस्टर की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए और उसके एक गेंद बाद जोश इंगलिस को स्टैनलेक ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद कूपर कॉनॉली, हिल्टन कार्टराइट, एश्टन एगर, झाय रिचर्डसन और जोएल पेरिस सभी शून्य पर आउट हुए, जिससे डब्लूए की पारी का बुरी तरह अंत हो गया.

वनडे कप का दूसरा सबसे कम स्कोर

यह वन-डे कप के इतिहास में दूसरा सबसे छोटा स्कोर था. 2003 में होबार्ट में तस्मानिया के ख़िलाफ़ ही साउथ ऑस्ट्रेलिया 51 रन बना कर ऑलआउट हो गई थी. तस्मानिया ने इस छोटे लक्ष्य को सिर्फ़ 8.3 ओवरों में हासिल कर लिया और सात विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही उन्हें महत्वपूर्ण बोनस पॉइंट भी हासिल किया.

TRENDING NOW

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (डब्लूए) की लगातार चौथी बार ख़िताब जीतने की कोशिश अब ख़तरे में है. एक जीत और तीन हार के साथ डब्लूए को अपने बाक़ी बचे तीन मैचों में विक्टोरिया, साउथ ऑस्ट्रेलिया और क्वींसलैंड को हराना होगा. साथ ही उन्हें उम्मीद करनी होगी कि अन्य मैचों के परिणाम उनके पक्ष में आए. तस्मानिया 55/3 ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 53 (वेबस्टर 6-17, स्टेनलेक 3-12) को सात विकेट से हराया.