जैसी करनी वैसी भरनी; डीन एल्गर के DRS कॉल से फैंस को याद आया 2011 विश्व कप में सचिन तेंदुलकर का 'विकेट'

साल 2011 विश्व कप सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के सईद अजमल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दिए जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने डीआरएस की मदद से फील्ड अंपायर का फैसला बदला था।

By India.com Staff Last Published on - January 14, 2022 11:46 AM IST

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे केपटाउन टेस्ट मैच के दौरान मेजबान टीम के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) के विकेट लेकर बहस छिड़ी हुई है। मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया विकेट की तलाश में थी जब रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashin) ने एल्गर को LBW आउट किया लेकिन विपक्षी कप्तान ने डीआरएस की मदद से फैसले को पलटा। कई फैंस ने इसकी तुलना साल 2011 विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के विकेट से की।

Powered By 

भारत में आयोजित 2011 विश्व कप सेमीफाइनल मैच के दौरान पाकिस्तान के सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने तेंदुलकर को एलबीडब्ल्यू आउट किया था लेकिन भारतीय बल्लेबाज ने डीआरएस की मदद से इस फैसले को पलटा था क्योंकि गेंद और विकेट के बीच का संपर्क 50 प्रतिशत भी नहीं था।

ऐसा ही कुछ केपटाउन टेस्ट में हुआ जब एल्गर ने DRS लिया। रीप्ले में दिखा कि गेंद की ऊंचाई इतनी थी कि वो स्टंप को मिस करते हुए जाती। जिसके बाद फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। जिससे भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बेहद नाराज हुए।

https://twitter.com/AkashRa66/status/1481703222922584064?ref_src=twsrc%5Etfw

कोहली ने अपना गुस्सा टीवी कैमरा टीम पर निकाला जो कि स्टंप माइक में कैद हो गया। तीसरे अंपायर का फैसला आने के बाद कोहली बैटिंग स्टंप्स के पास गए और कहा ‘अपनी टीम पर भी ध्यान दो, ना कि केवल विपक्षी टीम पर’। अब इसे लेकर भारतीय कप्तान की आलोचना की जा रही है। वहीं कई फैंस इसे टीवी अंपायर की गलती बता रहे हैं।