चयनकर्ता जो फैसला लेते हैं उसका सम्मान करता हूं: टी20 विश्व कप चयन पर बोले शिखर धवन

बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टी20 स्क्वाड का ऐलान किया जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. साथ ही शिखर धवन को भी जगह नहीं मिली है.

By India.com Staff Last Published on - May 22, 2022 7:36 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ पिछली T20I सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व करने और फिर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिए अब विश्व कप के दरवाजे खुल गए हैं. इस बीच धवन ने माना कि वो 2021 विश्व कप के लिए ना चुने जाने की वजह से काफी निराश थे लेकिन जीवन के प्रति उनके सकारात्मक दृष्टिकोण ने उन्हें आगे बढ़ने में मदद की.

Powered By 

रविवार को बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टी20 स्क्वाड का ऐलान किया जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. साथ ही धवन को भी जगह नहीं मिली है.

हालांकि इस घरेलू सीरीज के दौरान बोर्ड का मुख्य लक्ष्य विश्व कप 2022 के पहले सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का है. यानि कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में धवन को मिलने की संभावना अभी भी है.

इससे पहले धवन ने 2021 विश्व कप में मौका ना मिलने पर बात की. पीटीआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “हां, मैं बहुत सकारात्मक व्यक्ति हूं. पिछले साल टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा था. टी20 विश्व कप के लिए उन्हें लगा कि (चुने हुए) खिलाड़ी मुझसे बेहतर और ये निष्पक्ष है.”

उन्होंने आगे कहा, “चयनकर्ता जो भी फैसला लेते हैं, मैं उसका सम्मान करता हूं. जीवन में ऐसा होता है. आप इसे स्वीकार करते हैं और अपना काम करते रहते हैं. मैं केवल उस चीज पर ध्यान केंद्रित करता हूं जो मेरे नियंत्रण में है और मैं मिलने वाले अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने की कोशिश करता है,”

धवन ने आईपीएल 2022 सीजन में पंजाब किंग्स के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन किया. हालांकि, पीबीकेएस इस हफ्ते की शुरुआत में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी, और रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीजन के अपना आखिरी मैच खेलेगी.

धवन ने फ्रैंचाइज़ी के साथ अपने पहले सीज़न के बारे में कहा, “मैं टीम के लिए और मैच जीतना पसंद करता हूं. मुझे लगा कि हमने कभी कभी बल्लेबाजी इकाई के रूप में और कभी-कभी गेंदबाजी इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमें और निरंतर प्रदर्शन करना चाहिए था. अगर हमने ऐसा किया होता, तो हम बहुत बेहतर स्थिति में होते.”