जब स्पेशल ओलिंपिक में भारतीय एथलीटों ने जीते 173 मैडल
साल 2015 के इस स्पेशल ओलिंपिक में 177 देशों के 6500 एथलीट शामिल हुए थे
लॉस एंजिल्स में खेले गए साल 2015 के स्पेशल ओलिंपिक वर्ल्ड समर गेम्स में भारतीयों ने देश के लिए 173 पदक जीते थे। 25 जुलाई से 2 अगस्त तक चले इस स्पेशल ओलिंपिक में भारतीयों ने देश का सिर गर्व से ऊँचा करते हुए अपने झोली में 47 गोल्ड 54 सिल्वर और 54 ब्रोंज पदक जीते थे। साल 2015 के इस स्पेशल ओलिंपिक में 177 देशों के 6500 एथलीट शामिल हुए थे। वहीं भारत की तरफ से 275 एथलीटो ने 25 तरह के खेलों से भाग लिया था।
इन 173 पदकों में से सात विकलांग खिलाड़ी जो की दिल्ली रन आशा किरण होम से थे उन्होंने देश के लिए 3 गोल्ड और 4 ब्रोंज पदक जीता था।
भारतीय एथलीटों की इतनी बड़ी जीत की चर्चा सभी जगह फैली थी। भारतीय एथलीटों की जीत व इतनी बाद उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर जरिए सभी को बधाईयाँ दी थी।