जब क्रिकेट इतिहास में पहली बार टाइम आउट होने से बचे सौरव गांगुली
भारत का दूसरा विकेट 10.43 पर गिरा था और सौरव मैदान पर 10.49 पर पहुंचे थे

दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन का न्यूलैंड्स मैदान में उस दिन जो भी घटा वो वाकई काफी अटपटा था, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार टाइम आउट करार दिए जाने की नौबत आ गई थी। दुर्भाग्य से क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टाइम आउट होते-होते बचा था एक भारतीय खिलाड़ी। जीं हां, वो खिलाड़ी था सौरव गांगुली। भारत के दो विकेट गिर चुके थे, सहवाग को डेल स्टेन ने और वसीम जाफर को मखाया नतिनी ने पवेलियन भेज दिया था। लेकिन इसके बाद मैदान पर जो कुछ भी हुआ वो इतिहास बनते-बनते रह गया।
दो विकेट गिरने के बाद भारत का अगला खिलाड़ी मैदान पर काफी देर नहीं उतरा, इसी बीच कमेंटेटर ने चर्चा शुरू कि अगले कुछ पलों में अगर भारत का अगला बल्लेबाज मैदान पर नहीं उतरता है तो नियमों के अनुसार वह टाइम आउट करार दिया जा सकता है। दर्शक भी काफी आक्रामक हो चले थे, शॉन पोलक और डेर हार्पर के बीच बातचीत होने लगी और हार्पर ने टाइम आउट वाला कार्ड बाहर निकाल लिया।
किसी खिलाड़ी ते आउट होने के बाद अगले बल्लेबाज के पास मैदान पर उतरने के लिए 2 मिनट का समय होता है, और भारत के ऊपर एक और विकेट खोने का खतरा मंडराने लगा था। लेकिन अगले ही पल सौरव गांगुली अपनी स्टाइल में मैदान पर उतरते नजर आए और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कोई अपील नहीं की। विपक्षी टीमों के कप्तानों को इंतजार कराना सौरव गांगुली के लिए कोई नई बाक नहीं थी लेकिन इस बार उन्होंने पूरी पूरी टीम को ही इंतजार करवाया था।
हालांकि बाद में मामले का खुलासा हुआ और कहा गया कि मैदान पर सौरव के देर आने का कारण सचिन तेंदुलकर थे, दरअसल मैच के तीसरे दिन सचिन तेंदुलकर मैदान छोड़कर चले गए थे, जाफर के आउट होने के बाद जब सचिन ने मैदान पर उतरने के लिए पैड पहने तो चौथे अंपायर मरे ब्राउन ने सचिन को मैदान पर उतरने से रोक दिया, ब्राउन ने कहा कि सचिन 10.48 तक मैदान पर नहीं जा सकते जबकि जाफर का विकेट 10.43 पर गिरा था, इस बीच बल्लेबाजी के लिए अगले बल्लेबाज लक्ष्मण को मैदान पर आना था लेकिन वो भी ड्रेसिंग रूम में मौजूद नहीं थे तो ऐसे में अगले बल्लेबाज सौरव गांगुली थे। डेरल हार्पर ने इस हालात से स्मिथ को रूबरू करवाया और कहा कि ये जानबूझकर किया गया नहीं है, जिसके बाद ग्रीम स्मिथ ने खेल भावना को देखते हुए टाइम आउट की अपील नहीं की। इसके बाद सौरव गांगुली मैदान पर 10.49 पर बल्लेबाजी करने आए यानि की जाफर के आउट होने के 6 मिनट बाद।
वाक्ये पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरव गांगुली ने बताया कि दूसरा विकेट गिरने के बाद चौथा अंपायर मरे ब्राउन हमारे ड्रेसिंग रूम में आए, वीवीएस लक्ष्मण उस वक्त वॉश रूम में थे इसलिए मुझे जल्दबाजी में पैड पहनना पड़ा और क्योंकि मैंने अपना ट्रैकसूट पहन रखा था इसलिए मुझे पैड पहनने में टाइम लग गया। तो इस तरह खेल भावना के कारण सौरव गांगुली क्रिकेट इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी बनते-बनते रह गए जो की टाइम आउट होता