IPL 2023: जूता बेचने वाले के बेटे ने आईपीएल में किया 'करिश्मा, हार्दिक की टीम को दिलाई जीत
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उन्होंने 21 गेंद में 42 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने तीन चौका और तीन छक्के लगाए.
आईपीएल 2023 में मंगलवार को गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 55 रन से जीत दर्ज की. गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 152 रन ही बना सकी. गुजरात की इस जीत में अभिनव मनोहर की प्रमुख भूमिका रही, जिन्होंने 21 गेंद में 42 रन की विस्फोटक पारी खेली.
अभिनव मनोहर ने 21 गेंद में 42 रन की अपनी पारी में तीन चौका और तीन छक्के लगाए. अभिनव मनोहर के अलावा डेविड मिलर और राहुल तेवतिया का भी बल्ला चला, जिससे आखिरी के पांच ओवर में गुजरात ने 77 रन बनाए और गुजरात की टीम 200 का आंकड़ा पार कर गई. अभिनव मनोहर को उनकी इसकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. अभिनव मनोहर इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, उनके बारे में हर कोई जानना चाह रहा है.
पिता चलाते थे जूते की दुकान:
28 साल के अभिनव मनोहर का बचपन काफी संघर्ष में गुजरा है. उनके पिता जूते की दुकान चलाते थे. उनके पिता ही उनको क्रिकेट कोच इरफान साइत के पास ले गए थे, जिसके बाद अभिनव का क्रिकेट एकेडमी में दाखिला हुआ. शुरुआत में अभिनव का मन ज्यादा क्रिकेट में नहीं लगता था. साल 2006 में अंडर-14 के मैच के दौरान अभिनव के साथ बड़ा हादसा हुआ था. बैटिंग के दौरान बॉल उनके माथे पर लगी, जिसके बाद उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया. उनके सिर पर टांका लगा, मगर अगले दिन इसी हालत में उन्होंने शतक जड़ दिया.
19 दिसंबर 2021 को अभिनव मनोहर ने कर्नाटक के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टी-20 में डेब्यू किया. उन्होंने अपना पहला मैच राजस्थान के खिलाफ खेला था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में कर्नाटक के लिए खेलते हुए अभिनव मनोहर ने चार मैचों में 162 रन बनाए थे, जिसमें सौराष्ट्र के खिलाफ 49 गेंदों पर नाबाद 70 रन की पारी भी शामिल थी. अभिनव को गुजरात ने साल 2022 की नीलामी में 2.6 करोड़ की कीमत में खरीदा था. उन्हें उनकी बेस प्राइस से 13 गुना ज्यादा कीमत मिली थी.