×

MI vs CSK: कौन हैं आयुष म्हात्रे? जिन्होंने IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किया डेब्यू

चेन्नई सुपर किंग्स ने आज युवा सितारे आयुष म्हात्रे को आईपीएल में डेब्यू कराया है. आयुष काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Apr 20, 2025, 07:34 PM (IST)
Edited: Apr 20, 2025, 07:35 PM (IST)

Who is Ayush Mhatre: आईपीएल युवाओं के लिए सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म माना जाता है. इस सीजन में भी कई युवा सितारे लीग में चमक रहे हैं. शनिवार को आईपीएल को अपना सबसे युवा सितारा वैभव सूर्यवंशी के रूप में मिला. वहीं आज लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आयुष म्हात्रे ने अपना आईपीएल डेब्यू किया है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 साल के आयुष म्हात्रे को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में मौका दिया है. शनिवार को वैभव ने अपने आईपीएल करियर का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया था. अब आयुष म्हात्रे भी अपने आईपीएल करियर के पहले मुकाबले में धमाका करना चाहेंगे.

कौन हैं आयुष म्हात्रे?

17 वर्षीय आयुष म्हात्रे मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अपने करियर में अब तक 9 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं. रेड बॉल क्रिकेट में आयुष ने 2 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाया है. वह काफी प्रतिभावान युवा खिलाड़ी माने जाते हैं. आयुष को चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके प्रतिभा को देखते हुए अपने खेमे में शामिल किया है.

आयुष की एंट्री आईपीएल में वाइल्डकार्ड में हुई है. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हुए जिस कारण उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स ने आयुष म्हात्रे को गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में खेमे में शामिल किया है. म्हात्रे आईपीएल में अब कैसा इम्पैक्ट छोड़ पाते हैं यह देखना दिलचस्प होगा.

राहुल त्रिपाठी के जगह आयुष को मिला मौका

आयुष म्हात्रे के क्रिकेट करियर के लिए आज का दिन काफी बड़ा होने वाला है. आयुष क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों में से एक महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना डेब्यू किया है. आयुष को सीएसके के लिए यह मौका राहुल त्रिपाठी के जगह पर मिला है. राहुल त्रिपाठी खराब फॉर्म की वजह मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से बाहर हुए है. राहुल की जगह ही आयुष को मौका मिला है. इस मौके को अब आयुष कितना भुना पाते हैं यह देखना दिलचस्प होगा.