×

GT vs MI: मुंबई के लिए इस गेंदबाज ने पलटा पूरा मैच, पहले ही मुकाबले में किया सबसे बड़ा शिकार

मुंबई इंडियंस क्वालीफायर 2 में पहुंच गई है. मुंबई के लिए क्वालीफायर 1 में जीत के हीरो उनके लिए डेब्यू करने वाले खिलाड़ी रहे.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: May 31, 2025, 12:19 AM (IST)
Edited: May 31, 2025, 12:19 AM (IST)

Who is Richard Gleeson: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में एक बार फिर से कमाल करते हुए एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हरा दिया है. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम क्वालीफायर 2 में पहुंच गई है. मुंबई के लिए इस मैच में असली जीत के हीरो आज टीम के लिए डेब्यू करने वाले रिचर्ड ग्लीसन रहे.

एलिमिनेटर में टीम के लिए डेब्यू करने वाले ग्लीसन ने गुजरात टाइटंस के सबसे खतरनाक बल्लेबाज साई सुदर्शन को पवेलियन भेजा. साई जब तक मैदान पर उपलब्ध थे ऐसा लग रहा था कि गुजरात इस चेज में बनी हुई है. तब 16वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने ग्लीसन को गेंद सौंपी उन्होंने इस ओवर की चौथी गेंद पर साई को बोल्ड किया और मैच का पूरा रुख मुंबई की ओर मोड़ दिया. इस विकेट के बाद फैंस लगातार यह जानना चाह रहे हैं आखिर कौन हैं रिचर्ड ग्लीसन जिन्होंने पूरा मैच पलट दिया. हम आपको इस खिलाड़ी के बारे में बताएंगे.

कौन हैं रिचर्ड ग्लीसन?

रिचर्ड ग्लीसन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज है. 34 साल का यह खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट का एक स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है. उनकी इसी प्रतिभा को देखते हुए ही मुंबई इंडियंस ने उन्हें सीधा एलिमिनेटर मुकाबले में अपनी टीम के लिए डेब्यू कराने का फैसला किया. ग्लीसन ने मुंबई इंडियंस के इस फैसले को सही भी साबित करके दिखाया और उन्होंने गुजरात टाइटंस के सबसे खतरनाक खिलाड़ी साई सुदर्शन का विकेट झटका.

ग्लीसन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. 2 दिसंबर 1987 को जन्मे ग्लीसन ने इंग्लैंड के 34 साल की उम्र में इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अपने डेब्यू पर ही उन्होंने काफी छाप छोड़ी थी और भारत के खिलाफ उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को चलता किया था. भारत के खिलाफ डेब्यू मैच में ही ग्लीसन ने 4 ओवर में महज 15 खर्च कर तीन बड़े विकेट चटकाए थे.

TRENDING NOW

ग्लीसन के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने इस फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन अब तक किया है. ग्लीसन ने अपने करियर में अब तक 115 मैच टी20 फॉर्मेट में खेले हैं. इसमें उन्होंने 129 बल्लेबाजों का शिकार किया है. यह बताता है कि ग्लीसन टी20 फॉर्मेट के कितने खतरनाक गेंदबाज हैं.