×

कौन हैं सैम कोंस्टास ? ऑस्ट्रेलिया की युवा सनसनी, मेलबर्न टेस्ट में भारत के खिलाफ करेंगे डेब्यू

सैम कोनस्टास ने भारत के खिलाफ प्रधानमंत्री एकादश के लिए खेलते हुए उन्होंने 97 गेंदों पर 107 रन की शानदार पारी खेली थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Dec 25, 2024, 03:24 PM (IST)
Edited: Dec 25, 2024, 03:24 PM (IST)

Who is Sam Konstas: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. 19 साल के सैम कोंस्टास को पहली बार टीम में शामिल किया है. वह उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. सैम कोंस्टास को नाथन मैकस्वीनी की जगह टीम में शामिल किया गया था, जो सीरीज के पहले तीन मैच में प्रभाव नहीं छोड़ सके. 19 साल के सैम कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हैं. उनका फर्स्ट क्लास करियर भी शानदार है, उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री एकादश के लिए खेलते हुए भारत के खिलाफ शतक जड़ा था.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना ​​है कि सैम कोंस्टास में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में अपनी छाप छोड़ने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि इस बल्लेबाज में दुनिया को यह दिखाने का जज्बा है कि वह कितने अच्छे खिलाड़ी हैं

सैम कोंस्टास का फर्स्ट क्लास करियर

टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू से पहले उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में केवल 11 मैच खेले हैं. 11 मैच की 18 पारियों में उनके नाम 718 रन है, जिसमें उनके नाम दो शतक और तीन अर्धशतक है. उन्होंने 42.23 की औसत से यह रन बनाए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं और वह बिग बैश लीग में सिडनी थंडर का हिस्सा हैं.

शेफील्ड शील्ड में लगाए थे दो शतक

11 अक्टूबर को सैम कोंस्टास ने शेफील्ड शील्ड में दो शतक लगाए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. हालांकि इसके बाद उन्हें रनों का सूखा झेलना पड़ा, लेकिन जल्द ही भारत के खिलाफ प्रधानमंत्री एकादश के लिए खेलते हुए उन्होंने वापसी की, जहां उन्होंने 97 गेंदों पर 107 रन की शानदार पारी खेली.

सबसे कम उम्र के डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे खिलाड़ी बनेंगे

जब सैम कोनस्टास (19 वर्ष 85 दिन) गुरुवार को पहली बार बैगी ग्रीन पहनेंगे, तो वह यह कैप पहनने वाले चौथे सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन जाएंगे. इयान क्रेग ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 17 वर्ष और 239 दिन में डेब्यू किया था. पैट कमिंस (18 वर्ष 193 दिन) दूसरे और टॉम गैरेट (18 वर्ष और 232 दिन) तीसरे नंबर पर हैं.

TRENDING NOW

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.