IPL 2024: हैदराबाद- राजस्थान का मैच अगर बारिश से रद्द हुआ, फिर कौन सी टीम खेलेगी फाइनल ?
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स मैच की विजेता टीम फाइनल में 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी, वहीं हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा.
नई दिल्ली. आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर मैच में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH VS RR Qualifier 2) की टीम आमने-सामने होगी. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram stadium Chennai) में यह मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच की विजेता टीम फाइनल में 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी, वहीं हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा. हालांकि इस मैच में बारिश की आशंका ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है. फैंस के मन में यह भी सवाल है कि अगर मैच बारिश से रद्द हो जाता है तो कौन सी टीम फाइनल खेलेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक चेन्नई में शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. बारिश का अनुमान 10-15 फीसदी ही है, हालांकि बादल छाए रहे तो बारिश की संभावना बढ़ भी सकती है. ऐसे में अगर बारिश हुई तो फैंस की टेंशन बढ़ सकती है
बारिश हुई फिर कैसे तय होगा नतीजा ?
आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर मैच में रिजर्व डे रखा गया है, अगर मैच में बारिश होती है तो यह मैच शुक्रवार की जगह शनिवार को खेला जाएगा. अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश होती है और मैच नहीं खेला जाता है तो ऐसी स्थिति में प्वॉइंट्स टेबल में ऊपर पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी, यानि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के 17-17 अंक है, मगर नेट रन रेट के आधार पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम राजस्थान से आगे है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बनाई है, वहीं पहले क्वालिफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद क्वालिफायर-2 में पहुंची है.