WTC Final में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम ने क्यों पहनी काली पट्टी? यहां जानिए कारण
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीम के खिलाड़ी काली पट्टी पहनकर उतरे हैं. इसके कारण का खुलासा हो गया है.
Why Australia and South Africa Wear Black Arm Band: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबल के तीसरे दिन उतर चुकी है. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. इस मुकाबले के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम ब्लैक आर्म बैंड पहनकर उतरी.
फैंस ये देखकर लगातार यह जानने में लगे हुए हैं कि आखिर दोनों टीमों के खिलाड़ियों अंपायर की टीम सभी ने आखिर क्यों काली पट्टी पहनी है. हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
दोनों टीम ने क्यों पहनी काली पट्टी
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीकी की टीम ने अहमदाबाद में विमान हादसे की वजह से आज ब्लैक आर्म बैंड पहना है. 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया था. इस दर्दनाक हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई. केवल एक यात्री की जान इस विमान हादसे में बची. एयर इंडिया का यह विमान अहमदाबाद से इंग्लैंड जा रहा था. इस विमान में भारत के अलावा इंग्लैंड के भी यात्री मौजूद थे. इस हादसे में मृत लोगों को श्रद्धाजंलि देते हुए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के टीम के सभी खिलाड़ियों ने काली पट्टी पहनी है.
रोमांचक मोड़ पर है खिताबी मुकाबला
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए मैच का तीसरा दिन काफी रोमांचक होने वाला है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के पास 218 रन की बढ़त है और उनके पास दो विकेट बचे हुए हैं. ऐसे में अफ्रीकी टीम आज ऑस्ट्रेलिया को जल्दी समेटने में कामयाब होती है तो उनके पास इतिहास रचते हुए पहला खिताब जीतने का मौका होगा. देखना दिलचस्प होगा कि खिताबी में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहला खिताब जीत पाती है या ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरा खिताब जीत पाती है.