हेनरिक क्लासेन ने बताया क्यों इतनी कम उम्र में किया संन्यास का ऐलान? खुद किया खुलासा
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 33 साल की उम्र में आखिर क्यों इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया.
Why Heinrich Klaasen Announced Retirement: दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने कुछ समय पहले अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को चौंका दिया है. उन्होंने इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया था कि आखिर सिर्फ 33 साल के उम्र में उन्होंने क्यों इतना बड़ा फैसला कर लिया.
हेनरिक क्लासेन ने अब इस राज से खुद पर्दा उठाया है. क्लासेन ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
क्लासेन ने बताया क्यों छोड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट
हेनरिक क्लासेन ने हाल ही में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के संन्यास को लेकर बताया, ‘मैंने काफी समय तक महसूस किया कि मुझे अपने प्रदर्शन से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता. इससे टीम चाहे जीते या हारे. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रॉब के साथ मेरी लंबी बातचीत हुई थी. मैंने रॉब से यह कहा कि जो कुछ हो रहा है उसके बारे में मैं दिल से अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं. मैं इन चीजों का आनंद नहीं ले रहा हूं. हमने 2027 वर्ल्ड कप तक सबकुछ अच्छी तरह से प्लान किया था.’
हेनरिक क्लासेन ने आगे बताया, ‘क्लासेन ने आगे कहा रॉब के कोच के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त कर लिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ अनुबंध वराता योजना के अनुसार नहीं हुई. इसके बाद मेरा फैसला लेना और आसान हो गया.’
शानदार रहा क्लासेन का करियर
क्लासेन ने 2018 में अपना ODI और T20I करियर शुरू किया। उन्होंने 60 वनडे मुकाबलों में 2,141 रन (औसत 43.69, 4 शतक), 58 T20I में 1,000 रन (स्ट्राइक रेट 141.84), और 4 टेस्ट मैचों में 104 रन बनाए. हेनरिक क्लासेन अब सिर्फ दुनियाभर के लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल में भी क्लासेन का बल्ला जमकर आग उगलता है. आईपीएल 2025 में भी क्लासेन ने दमदार शतक ठोका था.