ENG vs IND: हेडिंग्ले टेस्ट में भारत-इंग्लैंड की टीम ने क्यों पहनी काली पट्टी, जानिए वजह

हेडिंग्ले टेस्ट मैच में भारत और इंग्लैंड की टीम आज ब्लेैक आर्मबैंड पहनकर मैदान पर उतरी है. दोनों टीमों ने ऐसा क्यों किया हम आपको बताएंगे यहां.

By Saurav Kumar Last Updated on - June 20, 2025 3:55 PM IST

Why Both Team Wear Black Arm Band: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले लीड्स में शुरू हो गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच इस मुकाबले में आज दोनों टीम ने ब्लैक आर्म बैंड पहना है. दोनों टीमों ने आखिर इस मुकाबले में ऐसा क्यों किया हम आपको बताएंगे.

दरअसल, भारत और इंग्लैंड की टीम ने आज ब्लेक आर्म बैंड पहन कर अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान क्रेश में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है.

Powered By 

अहमदाबाद पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

दरअसल, कुछ समय पहले भारत के अहमदाबाद में में एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया था. यह हादसा काफी भयावह था इस हादसे में फ्लाइट में सवार सिर्फ 1 व्यक्ति का जान बच पाई थी. उसके अलावा सभी सवारियों की मौत इस घटना में हो गई थी. इन यात्रियों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी की थी मौत हो गई थी.

आपको बता दें कि यह हादसा 12 जून को दोपहर में हुई थी. एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए रवान हो रहा था. हालांकि उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही प्लेन ने अपना नियंत्रण खो दिया और अहमदाबाद में मेडिलक कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गई. हादसे में कुल 274 लोगों की मौत हुई थी. इसमें भारत के 181 और ब्रिटेन के 53 लोग शामिल थे. इस घटना ने पूरी दुनिया को आहत कर दिया था. दुनियाभर में इस घटना के बाद शोक रखा गया था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम ने भी ब्लैक आर्म बैंड पहना था.

पहले टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.