सिराज को क्यों नहीं मिली Champions Trophy स्क्वॉड में जगह? रोहित शर्मा ने बताई बड़ी वजह

चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में मोहम्मद सिराज को क्यों जगह नहीं मिली इसे लेकर रोहित शर्मा ने बड़ी वजह बताई है.

By Saurav Kumar Last Updated on - January 18, 2025 6:40 PM IST

Why Mohammad Siraj Not Picked in Champions Trophy Squad: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के 15 सदस्यीय मजबूत स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि इस स्क्वॉड ने फैंस को उस वक्त हैरान कर दिया जब इसमें मोहम्मद सिराज का नाम नहीं था.

भारत के स्क्वॉड में मोहम्मद सिराज का नाम नहीं देखकर फैंस काफी हैरान है. उनका बाहर होना चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का जवाब दिया है कि आखिर क्यों सिराज को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है.

Powered By 

रोहित ने बताया क्यों सिराज को नहीं मिली जगह

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि सिराज नई गेंद के बिना थोड़े कम प्रभावी हो जाते हैं. सिराज ने अब तक 44 मैचों में 71 विकेट लिए हैं और 2023 एशिया कप फाइनल में 6 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था. खासतौर पर जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता के बावजूद यह निर्णय लिया गया. टीम में मोहम्मद शमी भी लंबी रिकवरी के बाद वापस लौट रहे हैं.

सिराज की जगह अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है. अर्शदीप ने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेकर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया. अब वह बुमराह, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या के साथ तेज गेंदबाजी विभाग में शामिल होंगे.

नई गेंद के साथ सिराज कमजोर

कप्तान रोहित शर्मा ने टीम घोषणा के बाद कहा, “हमने काफी विचार किया. बुमराह के खेलने को लेकर अनिश्चितता थी. इसलिए हमने ऐसे खिलाड़ी को चुना, जो नई गेंद और डेथ ओवरों में गेंदबाजी कर सके. अर्शदीप इन दोनों भूमिकाओं में फिट बैठते हैं. शमी ने नई गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया है.”

उन्होंने आगे कहा, “सिराज जब नई गेंद से गेंदबाजी नहीं करते, तो उनकी प्रभावशीलता कम हो जाती है. हमने तीन मुख्य तेज गेंदबाजों को चुना, क्योंकि हमें अपनी टीम में ऑलराउंडरों को जगह देनी थी. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सिराज को बाहर रहना पड़ा. लेकिन हमें टीम के लिए सही संतुलन बनाना था.”

अर्शदीप ने अब तक 8 वनडे मैचों में 20 विकेट लिए हैं और उनकी बाएं हाथ की विविधताएं टीम के लिए फायदेमंद हो सकती हैं. इंग्लैंड सीरीज के लिए सीम बॉलिंग ऑलराउंडर हर्षित राणा को भी टीम में शामिल किया गया है.

लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अर्शदीप शानदार

रोहित ने कहा, “अर्शदीप सिंह ने ज्यादा वनडे नहीं खेले, लेकिन वह सफेद गेंद क्रिकेट में काफी समय से हैं. उन्होंने टी20 में मुश्किल ओवरों में गेंदबाजी की है और वह दबाव को झेल सकते हैं. शमी सफेद गेंद क्रिकेट में बड़े खिलाड़ी हैं और जो उन्होंने विश्व कप में किया वह जबरदस्त था. हर्षित के तौर पर हमें कुछ अलग गेंदबाज मिला है. उसके बाद काफी काबिलियत है. जायसवाल को भी उनके शानदार प्रदर्शन के जगह मिली है जो उन्होंने पिछले 6-8 महीनों में किया है. उन्होंने एक भी वनडे मैच नहीं खेला लेकिन उनकी क्षमता के आधार पर हमने उनका चयन किया.”

मोहम्मद शमी 2023 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वह अब पूरी तरह फिट होकर वापस आए हैं. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा, “शमी की गुणवत्ता पर कोई सवाल नहीं है. हम चाहते हैं कि वह फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दबाव को महसूस करें और अपनी लय में लौटें. इसलिए हमनें उन्हें टी20 में लिया है. अगर वह फिट हैं तो उनको शामिल करने पर हमेशा विचार होगा. उम्मीद है, चैंपियंस ट्रॉफी तक वह 100% तैयार होंगे.”