IPL 2025: MI क्यों कर रही रोहित शर्मा का इंपैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल? हेड कोच ने किया खुलासा

मुंबई इंडियंस का खेमा आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा का इस्तेमाल एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में क्यों कर रही है. इसका खुलासा कोच ने किया है.

By Saurav Kumar Last Updated on - May 5, 2025 11:09 PM IST

MI on Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने सोमवार को कहा कि रोहित शर्मा को ‘इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट’ के रूप में इस्तेमाल करने का फैसला पहले से तय नहीं था और ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि टीम को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत महसूस हुई जो गेंदबाजी के साथ क्षेत्ररक्षण में बेहतरीन हो.

जयवर्धने ने बताया कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के विजयी अभियान के दौरान मामूली रूप से चोटिल हुए थे और टीम उनकी चोट को बढ़ने नहीं देना चाहती है. उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसा सत्र की शुरुआत में नहीं था. जाहिर है रो (रोहित) कुछ मैचों के दौरान मैदान पर उतरे थे.’’ॉ

Powered By 

हमारे लिए हिटमैन की बल्लेबाजी सबसे जरूरी

श्रीलंका के इस पूर्व कप्तान ने मुंबई इंडियंस के अभ्यास सत्र के दौरान कहा, ‘‘आप अगर टीम की संरचना को देखें, तो अधिकांश खिलाड़ी दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. उनमें से कुछ ऐसे गेंदबाज है जिसकी जरूरत बाउंड्री के पास क्षेत्ररक्षण के लिए होती है. आपको क्षेत्ररक्षण के लिए भी तेज दौड़ने वाले खिलाड़ियों की जरूरत होती है .’’

उन्होंने कहा, ‘‘ रोहित चैंपियंस ट्रॉफी से मामूली तौर पर चोटिल थे, इसलिए हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि हम उन पर ज्यादा दबाव न डालें. हम ऐसा करने में कामयाब रहे. हमारे लिए उनकी बल्लेबाजी सबसे महत्वपूर्ण चीज है.’’

रोहित ने निभाया अहम योगदान

जयवर्धने ने कहा कि रोहित ने मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह टीम के लिए ‘अहम’ योगदान दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘आप ने देखा होगा कि वह हमेशा डगआउट में मौजूद रहते हैं. वह टाइम आउट के दौरान मैदान में जाकर खिलाड़ियों से बातचीत करते हैं. वह टीम में काफी सक्रिय भूमिका निभाते हैं.

जयवर्धने ने स्वीकार किया कि रोहित और रयान रिकेल्टन की सलामी जोड़ी के रूप में सफलता से टीम को फायदा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘सलामी जोड़ी किसी भी टीम की पारी को स्थापित करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. हमारे पास जिस तरह की बल्लेबाजी लाइनअप है उस में हम अच्छी शुरुआत मिलने पर शानदार तरीके से आगे बढ़ सकते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘रोहित ने पिछले कुछ वर्षों में ज्यादा बड़ी पारियां नहीं खेली है लेकिन वह टीम को तेज शुरुआत दिलाकर प्रभावी बल्लेबाजी कर रहे हैं. ’’