Womens T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज ने तोड़ा इंग्लैंड का सपना, सेमीफाइनल में इन टीमों के बीच होगी भिड़ंत
इंग्लैंड को छह विकेट पर 141 रन पर रोकने के बाद वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. पिछले 14 मैचों में यह इंग्लैंड पर वेस्टइंडीज की पहली जीत है
दुबई. कप्तान हेली मैथ्यूज के हरफनमौला खेल के दम पर वेस्टइंडीज ने महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण के आखिरी मैच में इंग्लैंड को छह विकेट से हरा कर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया. वेस्टइंडीज की इस जीत से इंग्लैंड का टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का सपना टूटा, वहीं इसके साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमें तय हो गई.
मैथ्यूज गेंदबाजी में दो विकेट चटकाने के बाद 50 रन की पारी खेली, उन्होंने पहले विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच किआना जोसेफ ( 52 रन) के साथ 74 गेंद में 102 रन की साझेदारी कर लक्ष्य का पीछा करते हुए दबदबा कायम किया. इंग्लैंड को छह विकेट पर 141 रन पर रोकने के बाद वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. पिछले 14 मैचों में यह इंग्लैंड पर वेस्टइंडीज की पहली जीत है.
इस जीत के साथ ही 2016 की चैम्पियन वेस्टइंडीज की टीम ग्रुप तालिका में पहले स्थान के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई. दक्षिण अफ्रीका ने भी अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली जबकि ग्रुप तालिका में तीसरे स्थान पर रहने वाली इंग्लैंड की टीम का सफर खत्म हो गया.
सेमीफाइनल में इन टीमों के बीच होगी भिड़ंत
पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होगी, यह मुकाबला 17 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी, यह मैच 18 अक्टूबर को खेला जाएगा.
जोसेफ और मैथ्यूज की धमाकेदार बल्लेबाजी
इससे पहले बाएं हाथ की बल्लेबाज जोसेफ ने 38 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के जड़े तो वहीं मैथ्यूज ने इतनी ही गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगा कर अपने 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को यादगार बनाया, डिएंड्रा डॉटिन ने 19 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 27 रन बनाकर आखिरी ओवरों में इंग्लैंड को वापसी का मौका नहीं दिया. इंग्लैंड के लिए नैट सिवर ब्रंट, सोफी एकलेस्टोन और सारा ग्लेन ने एक-एक विकेट चटकाए.
इंग्लैंड के लिए सिवर ब्रंट ने जड़ा अर्धशतक
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर इंग्लैंड के लिए सिवर ब्रंट ने 50 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके की मदद से 57 रन बनाए, उन्होंने चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हुई कप्तान हीथर नाइट के साथ चौथे विकेट के लिए 36 गेंद में 46 रन की अहम साझेदारी की, इंग्लैंड की कप्तान ने 13 गेंद की पारी में तीन चौके की मदद से 21 रन का योगदान दिया. वेस्टइंडीज के लिए एफी फ्लेचर चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए, डॉटिन को एक सफलता मिली.