VIDEO: आखिरी 2 ओवर 56 रन, विल जैक्स ने मोहित और राशिद की बखिया ही उधेड़ दी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुजरात टाइटन्स को IPL 2024 के 45वें मुकाबले में रविवार को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से पीट दिया. विराट कोहली ने नाबाद 70 रन और विल जैक्स ने धमाकेदार शतक ठोका.
विल जैक्स की आंधी ने गुजरात को उसी के घर में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसी ने पारी का आगाज धमाकेदार अंदाज में आगाज किया लेकिन जल्द ही टीम को कप्तान के रुप में पहला झटका लग गया. इसके बाद विराट ने विल जैक्स के साथ मिलकर 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी करते हुए आरसीबी को 9 विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी. एक समय विल जैक्स अपने साथी विराट से पीछे चल रहे थे लेकिन 15वें ओवर में मोहित शर्मा का भूत बनाते हुए 29 रन बटोरने के बाद 16वें ओवर में राशिद खान की बखियां उधेड़ दी. राशिद का यही ओवर आरसीबी के लिए जीत लेकर आया जिसमें विल जैक्स ने छक्के से न केवल अपना शतक पूरा किया बल्कि आरसीबी को जीत भी दिलाई. गुजरात के गेंदबाज मोहित शर्मा (29) और राशिद खान (29) ने 15वें और 16वें ओवर में क्रमश: कुल मिलाकर 58 रन लुटाए.
विल जैक्स ने राशिद खान के ओवर से भी 28 रन बटोरे और इसी ओवर में मैच खत्म कर दिया. कोहली ने इस ओवर का आगाज सिंगल के साथ किया लेकिन फिर विल जैक्स ने क्रीज पर आते ही चौकों छक्कों की बारिश कर दी. दूसरी और तीसरी गेंद पर जैक्स ने बैक टू बैक गगनचुंबी छक्के जड़ने के बाद जैक्स ने चौथी गेंद पर चौका जड़ा और फिर अगली 2 गेंदों पर छक्के से अपना शतक पूरा करते हुए आरसीबी को 9 विकेट से जीत तक पहुंचा दिया.
राशिद खान के इस महंगे ओवर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई विल जैक्स की जमकर तारीफ कर रहा है. बता दें, विल जैक्स 29 गेंदों में 44* रन के स्कोर पर थे और फिर अगली 12 गेंदों पर 56 रन बटोर लिए.