सैंट लूसिया टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर चोटिल हुए कीमो पॉल
विंडीज गेंदबाज कीमो पॉल मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए क्वाड्रिसेप्स मांसपेशियों में तनाव के शिकार हुए।
इंग्लैंड के खिलाफ सैंट लूसिया टेस्ट के तीसरे दिन विंडीज गेंदबाज कीमो पॉल फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए, जिसके बाद स्ट्रेचर की मदद से उन्हें बाहर ले जाना पड़ा।
ये भी पढ़ें: सैंट लूसिया टेस्ट: जो रूट के शतक की मदद से 448 रनों की बढ़त पर इंग्लैंड
सैंट लूसिया टेस्ट के तीसरे दिन ये हादसा तब हुआ जब जो डेन्ली ने शैनन गेब्रियल की गेंद पर कवर ड्राइव खेली। बाउंड्री रोकने की कोशिश में जब पॉल के डाइव लगाने की कोशिश की तो उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। वो गेंद के साथ बाउंड्री पर लगी रस्सी से 10 मीटर आगे चले गए। वो तुरंत अपने घुटनों पर बैठ गए और खेल का मैदान छोड़ दिया।
पॉल ने फिजियो से इलाज कराना जारी रखा और पैरामेडिक्स को भी मैदान पर बुलाया गया, जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया। बाद में विंडीज क्रिकेट ने ये आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी कि पॉल की मांसपेशियों में खिंचाव है और वो चाय से पहले वापस नहीं आएंगे।”
ये भी पढ़ें: मेरी काबिलियत पर शक करने वालों को जवाब देकर अच्छा लग रहा है: मार्क वुड
पॉल की क्वाड्रिसेप्स मांसपेशियों में तनाव है, इस तरह की इंजरी से उबरने में छह हफ्ते या उससे ज्यादा का समय लग सकता है। बोर्ड के सामने सबसे बड़ा डर ये है कि इस चोट की वजह से पॉल को पांच मैचों की वनडे सीरीज से बाहर ना बैठना पड़े।