एडम मिल्ने की जगह अल्जारी जोसेफ मुंबई की टीम में शामिल
मिल्ने एड़ी में सूजन की वजह से इंडियन टी20 लीग से बाहर हो गए थे।
मुंबई की टीम में चोटिल हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की जगह विंडीज युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को शामिल किया है। मिल्ने एड़ी में सूजन की वजह से इंडियन टी20 लीग से बाहर हो गए थे। मुंबई ने न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज के साथ 75 लाख रुपए में करार किया था।
टी20 लीग की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ”मुंबई की टीम में चोटिल तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की जगह अल्जारी जोसेफ को शामिल किया गया है।”
इस विंडीज तेज गेंदबाज ने अब कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 25 विकेट हासिल किए हैं जबकि 16 वनडे में उनके नाम कुल 24 विकेट हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई हालिया टेस्ट सीरीज में उन्होंने 3 मुकाबलों में कुल 10 विकेट हासिल किए थे। 12 रन देकर 2 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था।
मुंबई की टीम को पहले मुकाबले में दिल्ली की टीम के हार का सामना करना पड़ा था। जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने और मिल्ने के बाहर होने की वजह से टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आ रही थी।