IND-W vs SL-W: भारत ने 7वीं बार जीता एशिया कप का खिताब, फाइनल में लंका को 8 विकेट से धोया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिलहट में खेले गए एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराते हुए रिकॉर्ड 7वीं बार खिताब पर कब्जा जमा लिया।

By Cricket Country Staff Last Updated on - October 15, 2022 3:18 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिलहट में खेले गए एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराते हुए रिकॉर्ड 7वीं बार खिताब पर कब्जा जमा लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर महज 65 रन ही बना सकी। इसके जवाब में भारत ने 2 विकेट खोकर 66 रनों के लक्ष्य को 9वें ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जोकि बेहद ही खराब साबित हुआ। श्रीलंका की आधी टीम 18 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई जिसमें से 3 विकेट रेणुका सिंह ने झटके। इसके बाद भी विकटों का गिरना जारी रहा। लंका ने एक समय 32 रन पर ही अपने 8 विकेट गवां दिए थे लेकिन निचले क्रम में रानावीरा ने थोड़ा दम दिखाया और टीम के स्कोर को 50 के पार ले गई। इसके बावजूद श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 65 रन ही बना सकी।

Powered By 

भारत की ओर से रेणुका सिंह ने तो राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।