हेमलता, पूनम यादव के शानदार प्रदर्शन से इंडिया ब्लू ने टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी जीती

पूनम यादव ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए।

By Cricket Country Staff Last Updated on - August 21, 2018 9:12 PM IST

इंडिया ब्लू ने अलुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में इंडिया रेड को चार रनों से मात देकर महिला टी20 चैलेंजर ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया। इंडिया ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए थे। जबाव में इंडिया रेड की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया रेड के लिए पूनम राउत और कप्तान दीप्ती की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े थे। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों ने बेहद धीमी गति से रन बनाए थे। यह साझेदारी 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर टूटी। पूनम ने 51 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाए तो वहीं दीप्ती ने 44 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली।

Powered By 

यहां से इंडिया रेड को जीतने के लिए तेजी से रन बनाने की जरूरत थी और इसी प्रयास में उनकी बल्लेबाज अपने विकेट खोती गईं। इंडिया ब्लू की तरफ से पूनम यादव ने तीन विकेट अपने नाम किए। राधा यादव ने दो विकेट लिए। कप्तान अनुजा पाटिल के हिस्से एक विकेट आया। इससे पहले इंडिया ब्लू ने हेमलता के 48, वनिथा वी.आर के 28 और तान्या भाटिया के 28 रनों के दम पर 131 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)