WPL 2025: 14 फरवरी से वीमेंस प्रीमियर लीग की होगी शुरुआत, चार शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले, जानें पूरा शेड्यूल
मुंबई और बेंगलुरू के अलावा इस बार लखनऊ और वडोदरा में मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 15 मार्च को खेला जाएगा.
WPL 2025 Full Schedule: 14 फरवरी से वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत होगी. वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले मैच में पिछले सीजन की विजेता रॉयल चैलेंजर्स का सामना गुजरात जायंट्स के साथ होगा. टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच वड़ोदरा में खेला जाएगा. इस सीजन कुल 22 मैच खेले जाएंगे.
वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 में पांच टीमें भारत के अलग- अलग चार शहरों में मुकाबला खेलेगी. इस बार मुंबई और बेंगलुरू के अलावा लखनऊ और वडोदरा में मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 15 मार्च को खेला जाएगा. फाइनल मुंबई में होगा.
इस सीजन की शुरुआत बड़ौदा के नए बने बीसीए स्टेडियम में होगी, जहां पहले 6 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद बेंगलुरु में मैच खेले जाएंगे, उसके बाद लखनऊ में, जो इस सीजन में डब्ल्यूपीएल का अपना पहला आयोजन स्थल होगा. टूर्नामेंट का अंतिम चरण मुंबई में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 13 और 15 मार्च को एलिमिनेटर और फाइनल भी शामिल होगा.
टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल
14 फरवरी- गुजरात जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, वडोदरा
15 फरवरी- मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स, वडोदरा
16 फरवरी- गुजरात जायंट्स vs यूपी वॉरियर्स, वडोदरा
17 फरवरी- दिल्ली कैपिटल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, वडोदरा
18 फरवरी- गुजरात जायंट्स vs मुंबई इंडियंस, वडोदरा
21 फरवरी- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू vs मुंबई इंडियंस, बेंगलुरू
22 फरवरी- दिल्ली कैपिटल्स vs यूपी वॉरियर्स, बेंगलुरू
24 फरवरी- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू vs यूपी वॉरियर्स, बेंगलुरू
25 फरवरी- दिल्ली कैपिटल्स vs गुजरात जायंट्स, बेंगलुरू
26 फरवरी- मुंबई इंडियंस vs यूपी वॉरियर्स, बेंगलुरू
27 फरवरी- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू vs गुजरात जायंट्स, बेंगलुरू
28 फरवरी- दिल्ली कैपिटल्स vs मुंबई इंडियंस, बेंगलुरू
01 मार्च- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू vs दिल्ली कैपिटल्स, बेंगलुरू
03 मार्च- यूपी वॉरियर्स vs गुजरात जायंट्स, लखनऊ
06 मार्च- यूपी वॉरियर्स vs मुंबई इंडियंस, लखनऊ
07 मार्च- गुजरात जायंट्स vs दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ
08 मार्च- यूपी वॉरियर्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, लखनऊ
10 मार्च- मुंबई इंडियंस vs गुजरात जायंट्स- मुंबई
11 मार्च- मुंबई इंडियंस vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, मुंबई
13 मार्च- एलिमिनेटर- मुंबई
15 मार्च- फाइनल- मुंबई
आरसीबी ने जीता था WPL 2024 का खिताब
आरसीबी की टीम वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीता था. फाइनल में स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराया था.