Womens T20 Asia Cup 2024: पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें पूरा शेड्यूल, फ्री में कैसे देख सकेंगे मैच ?
टीम इंडिया के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा यूएई और नेपाल की टीम है. 19 जुलाई को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी.
Womens T20 Asia Cup 2024 full schedule Live streaming Full Details: वीमेंस टी-20 एशिया कप 2024 की शुरुआत 19 जुलाई से श्रीलंका में होने जा रही है. टीम इंडिया 19 जुलाई को टूर्नामेंट के दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ (IND VS PAK) अपने अभियान की शुरुआत करेगी. यह मुकाबला दांबुला में खेला जाएगा.
इस साल आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत, पाकिस्तान, यूएई और नेपाल को ग्रुप ए में जगह मिली है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मलेशिया ग्रुप बी में हैं. यह टूर्नामेंट साल 2012 से टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. सेमीफाइनल मुकाबले 26 जुलाई को, वहीं फाइनल 28 जुलाई को खेला जाएगा.
भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के अलावा 21 जुलाई को यूएई और 23 जुलाई को नेपाल से भिड़ेगी. भारत सात खिताब के साथ एशिया कप की सबसे सफल टीम है, पिछले सीजन टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की नजरें आठवें खिताब पर होगी.
महिला एशिया कप में भारतीय टीम के ग्रुप स्टेज के मैच
19 जुलाई (शुक्रवार)- भारत बनाम पाकिस्तान (IND VS PAK) – शाम 7:00 बजे, रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका
21 जुलाई (रविवार)- भारत बनाम यूएई ( (IND VS UAE) – दोपहर 2:00 बजे, रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका
23 जुलाई (मंगलवार)- भारत बनाम नेपाल (IND VS NEP) – शाम 7:00 बजे, रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका
भारत में कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच ?
महिला एशिया कप के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल पर मैच का मजा फैंस ले सकते हैं. भारतीय समयानुसार दो बजे और शाम सात बजे से मैच का प्रसारण किया जाएगा. इसके अलावा डीडी पर भी मैच का लाइव प्रसारण होगा.
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी ?
महिला एशिया कप के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारतीय फैन्स हॉटस्टार एप पर देख पाएंगे.
फैंस फ्री में देख सकेंगे मुकाबले
डीडी स्पोर्ट्स को महिला टी20 एशिया कप 2024 मैच के प्रसारण अधिकार मिल गए हैं. डीडी स्पोर्ट्स 1.0 पर भारत के मैचों का सीधा प्रसारण केवल डीडी फ्री डिश और अन्य DTT (डिजिटल टेरेस्ट्रियल टेलीविज़न) उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा. महिला टी20 एशिया कप 2024 की लाइव कमेंट्री रेडियो पर AIR (ऑल इंडिया रेडियो) रेनबो 103 FM पर भी किया जाएगा.
महिला एशिया कप 2024 शेड्यूल:
19 जुलाई- यूएई बनाम नेपाल- दोपहर- 2.00 बजे
19 जुलाई- भारत बनाम पाकिस्तान- शाम- 7.00 बजे
20 जुलाई- मलेशिया बनाम थाईलैंड- दोपहर- 2.00 बजे
20 जुलाई- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश- शाम- 7.00 बजे
21 जुलाई- भारत बनाम यूएई- दोपहर- 2.00 बजे
21 जुलाई- पाकिस्तान बनाम नेपाल- शाम- 7.00 बजे
22 जुलाई- श्रीलंका बनाम मलेशिया- दोपहर- 2.00 बजे
22 जुलाई- बांग्लादेश बनाम थाईलैंड- शाम- 7.00 बजे
23 जुलाई- पाकिस्तान बनाम यूएई- दोपहर- 2.00 बजे
23 जुलाई- भारत बनाम नेपाल- शाम- 7.00 बजे
24 जुलाई- बांग्लादेश बनाम मलेशिया- दोपहर- 2.00 बजे
24 जुलाई- श्रीलंका बनाम थाईलैंड- शाम- 7.00 बजे
26 जुलाई- सेमीफाइनल- 1- दोपहर- 2.00 बजे
26 जुलाई- सेमीफाइनल- 2- शाम- 7.00 बजे
28 जुलाई- फाइनल- शाम- 7.00 बजे