महिला टी20: मिताली राज, डेनियल वाट की शानदार साझेदारी की मदद से सुपरनोवा ने ट्रेलब्लेजर्स को हराया
मिताली राज, डेनियल वाट के बीच पहले विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी बनी।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे ऐतिहासिक महिला आईपीएल प्रदर्शनी मैच में हरमनप्रीत कौर की टीम सुपरनोवा ने रोमांचक मैच में स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स को 3 विकेट से हराया। 130 रन के आसान लग रहे लक्ष्य के बावजूद मंधाना की टीम के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मैच आखिरी गेंद तक रोमांचक रहा। सुपरनोवा की तरफ से डेनियल वाट ने 24 और मिताली राज ने 22 रन बनाए। ट्रेलब्लेजर्स की सबसे सफल गेंदबाज पूनम यादव रही, जिन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-sunrisers-hyderabad-vs-chennai-super-kings-qualifier-1-preview-and-likely-11s-714612″][/link-to-post]
130 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरनोवा टीम को भारतीय कप्तान मिताली राज और इंग्लैंड की डेनियल वाट ने शानदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों ने 47 रनों की साझेदारी बनाई। छठें ओवर में एकता बिष्ट ने सेट बल्लेबाज मिताली राज को कैच आउट कराया। मिताली के आउट होने के बाद वाट ने मेग लेनिंग के साथ पारी को संभाला लेकिन सातवें ओवर में पूनम यादव ने डेनियल को 24 के स्कोर पर बेथ मूनी के हाथों कैच आउट कराया। नौवें ओवर में लेनिंग भी पूनम यादव का शिकार बनी। यहां के कप्तान हरमनप्रीत कौर और सोफी डिवाइन ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 35 रनों की साझेदारी बनी, जिसकी मदद से सुपरनोवा टीम ने 100 का आंकड़ा पार किया।
15वें ओवर में सूजी बेट्स ने सोफी को बोल्ड किया। निचले क्रम की बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति केवल 2 रन बनाकर 16वें ओवर में आउट हो गई। सुपरनोवा को 113 के स्कोर तक पहुंचाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत 17वें ओवर में बेट्स की तीसरी गेंद पर आउट हो गई। एलिस पेरी ने 13 रनों की नाबाद पारी खेलकर सुपरनोवा को जीत तक पहुंचाया।
पहली पारी की रिपोर्ट
टॉस जीतने के बाद हरमनप्रीत ने जैसा कहा था कि उनकी टीम टीम पहले 6 ओवर का फायदा उठाएगी, उन्होंने वैसा ही किया। ट्रेलब्लेजर्स टीम ने चार ओवर के अंदर ही कप्तान स्मृति मंधाना समेट तीन बड़े खो दिए थे। 58 के स्कोर पर 4 विकेट खोने के सूजी बेट्स और जेमिमा ने पांचवें विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी बनाई। जिसकी मदद से ट्रेलब्लेजर्स ने 100 का आंकड़ा पार किया। 16वें ओवर में अनुजा पाटिल की गेंद पर शानदार कैच लेकर एलिस पेरी ने जेमिमा को पवेलियन भेजा। 34 रन बनाकर सूजी बेट्स भी 19वें ओवर में एलिस पेरी का शिकार बने। आखिरी ओवरों में शिखा पांडे 14 रनों की अहम पारी खेलकर टीम का स्कोर 129 तक पहुंचाया।