×

Womens T20 World Cup 2024: पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल के करीब ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया को मिली बड़ी राहत

ग्रुप ए के प्वॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है, जबकि तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Oct 12, 2024, 08:01 AM (IST)
Edited: Oct 12, 2024, 08:01 AM (IST)

दुबई. गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने दायें हाथ की ऑफस्पिनर एशले गार्डनर (21 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर शुक्रवार पाकिस्तान को महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में नौ ओवर रहते नौ विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया इस तरह लगातार तीसरी जीत से छह अंक लेकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली प्रबल दावेदार बन गई.

गार्डनर के अलावा अनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वारेहैम के दो दो विकेट से आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 19.5 ओवर में 82 रन पर ढेर कर दिया. अपने दोनों शुरुआती मैच जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 11 ओवर में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया, उसके लिए बेथ मूनी ने 15 रन बनाये जबकि एलिसा पैरी 22 रन बनाकर नाबाद रहीं. कप्तान एलिसा हीली 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गईं.

पाकिस्तान के सिर्फ चार बल्लेबाज दोहरे अंक मे पहुंच सके

चोटों से जूझ रही पाकिस्तानी टीम के लिए केवल चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सकी जिसमें आलिया रियाज 26 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने स्टंप पर गेंदबाजी की और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

पाकिस्तान की टीम पावरप्ले के दौरान बहुत सतर्क लग रही थी और धीमी शुरूआत के बाद उसने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाना जारी रखा, उनका कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया, सिदरा अमीन (12 रन), निदा डार (10) और इराम जावेद (12) ही दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंच सकीं. नियमित कप्तान फातिमा सना को अपने पिता के निधन के कारण कराची लौटना पड़ा जबकि डायना बेग पहले मैच में लगी चोट के कारण बाहर हैं, पाकिस्तान के लिए सदफ शम्स और इराम जावेद का यह टूर्नामेंट में पहला मैच है.

क्या है प्वॉइंट्स टेबल का हाल ?

ग्रुप ए के प्वॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है, जबकि तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीन-तीन मुकाबले खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया के छह और भारत के चार अंक हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने दो मैच खेले हैं और उसके चार अंक हैं. पाकिस्तान के तीन मैच में दो अंक हैं, जबकि श्रीलंका की टीम ने तीन मैच खेले हैं और तीनों मुकाबले गए हैं और वह सेमीफाइनल से बाहर हो गई है. भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम अभी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. न्यूजीलैंड के अगले दो मुकाबले श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ है.

TRENDING NOW

टीम इंडिया को मिली राहत

ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मुकाबला भारत के खिलाफ रविवार को खेलना है. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रिटायर्ड हर्ट हुई हैं और उनके भारत के खिलाफ खेलने पर सस्पेंस हैं. एलिसा हीली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को हराने का मौका है, जिससे टीम सेमीफाइनल की दावेदार हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी खिलाड़ियों में से एक एलिसा हीली का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड भी शानदार है. एलिसा हीली ने भारत के खिलाफ 29 मैच की 26 इनिंग में पांच अर्धशतक के साथ 578 रन बनाए हैं.