बार्मी आर्मी ने विश्व कप से पहले जारी किए वार्नर के चीट्स लिखे पोस्टर
केपटाउन टेस्ट में सामने आए बॉल टैंपरिंग विवाद का मास्टर माइंड डेविड वार्नर को माना जाता है।
विश्व कप शुरू होने में अब महज करीब 20 दिन का समय बचा है। क्रिकेट के इस महाकुंभ को लेकर सभी टीमें इन दिनों प्रैक्टिस सेशन में व्यस्त हैं। कोई भी टीम इंग्लैंड की धरती पर होने वाले इस मैगा इवेंट के लिए कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। वर्ल्ड कप से ठीक पहले बॉल टैंपरिंग के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर पर हमले शुरू हो गए हैं। इंग्लैंड की फेमस बार्मी आर्मी ने उन्हें धोखेबाज कहकर बुलाया है।
पढ़ें:- विश्व कप के दौरान इंग्लैंड की विकेटों के साथ ढलना अहम : ब्रेट ली
इंग्लैंड टीम के फैन्स ग्रुप बार्मी आर्मी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विश्व कप के लिए तैयार ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर की। नॉथन लियोन और मिशेल स्टार्क को ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप जर्सी में दिखाया गया है, लेकिन वार्नर की जर्सी के साथ छेड़छाड़ की गई है। जर्सी पर छाती पर लिखे ‘ऑस्ट्रेलिया’ शब्द को हटाकर उसकी जगह ‘चीट्स’ लिख दिया गया है।
पिछले साल साउथ अफ्रीका में खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान कैपटाउन टेस्ट में वार्नर, स्टीवन स्मिथ और बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़छाड़ करने का दोषी पाया गया था। पेश मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बीच दौरे से ही तीनों खिलाड़ियों को वापस देश बुला लिया था। वार्नर-स्मिथ पर एक साल का बैन लगा था। बैन की अवधि पूरी करने के बाद स्मिथ-वार्नर विश्व कप से एक बार फिर वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं।
इंग्लैंड के फैन्स द्वारा विश्व कप से पहले वार्नर पर किए गए इस हमले का जवाब कोच जस्टिन लैंगर ने दिया। उन्होंने एसइएन स्पोर्ट्स रेडियो से बातचीत के दौरान कहा, “हम इन चीजों के लिए तैयार हैं। विश्व कप में भले ही हमें इस तरह की चीजों का सामना कम करना पड़े, लेकिन इसके तुरंत बाद इंग्लैंड की धरती पर ही होने वाली एशेज सीरीज के दौरान ऐसे शब्दों के लिए हमें तैयार रहना होगा।
पढ़ें:- ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन व्हाइट को क्रिकेट विक्टोरिया ने दिया बड़ा झटका
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के आधार पर वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में वापसी की है। वो टूर्नामेंट बीच में ही छोड़कर जा चुके हैं, लेकिन अब भी वो ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए बैठै हैं। मौजूदा आईपीएल सीजन में उन्होंने 12 मैचों में 69.20 की औसत से 692 रन बनाए हैं।