इंग्लैंड के पूर्व कप्तानों ने इस टीम को बताया WTC Final जीतने का दावेदार; क्या है माइकल वॉन, एलेस्टर कुक की राय

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला शुक्रवार से साउथम्पटन में खेला जाना है।

By India.com Staff Last Published on - June 18, 2021 9:09 AM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) और एलेस्टर कुक (Alastair Cook) ने कीवी टीम को खिताब जीतने का दावेदार बताया है।

Powered By 

इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि न्यूजीलैंड ने हाल ही में इंग्लैंड को हराया है और भारत डब्ल्यूटीसी के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाएगा क्योंकि कीवी टीम ने पिछले साल भारत को मात दी थी।

वॉन ने कहा, “मैं न्यूजीलैंड पर दांव लगाऊंगा। मुझे पता है कि भारत के खिलाफ जाकर सोशल मीडिया पर मेरी आलोचना होगी। लेकिन जिस तरह न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में खेला है, मेरे ख्याल से वो इस मैच को निकाल लेंगे।”

उन्होंने कहा, “न्यूजीलैंड की टीम हाई क्लास क्रिकेट टीम है। मुझे उनके खेल का हर पहलू पसंद है। अगर आप टेस्ट क्रिकेट का एनालिसिस करें तो आमतौर पर जो टीम सभी बेस कवर करेगी वो जीतेगी और न्यूजीलैंड ऐसा कर सकती है क्योंकि उसके पास प्रतिभाशाली गेंदबाजी अटैक है।”

वहीं दूसरी ओर कुक ने कहा, “न्यूजीलैंड इस मुकाबले को जीतने जा रही है। मैच से पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले और इस सीरीज को जीता। न्यूजीलैंड दबाव में खेलने और इंग्लैंड के वातावरण में ढल गई।”

इंग्लिश क्रिकेटर भले ही कीवी टीम का समर्थन करें लेकिन भारत की टीम उच्च प्रोफेशनल वाली टीम है जिसमें आत्मविश्वास है और टीम ‘हम कर सकते हैं’ वाले रवैए से मैच जीते हैं।