×

WPL 2024: गुजरात जायंट्स पहली जीत के लिए तरसा, यूपी वॉरियर्स ने दर्ज की अपनी दूसरी जीत

यूपी वॉरियर्स ने 2 जीत के बाद पाइंट्स टेबल में 4 अंक के साथ तीसरे पायदान पर कब्जा जमा लिया है. वहीं, गुजरात 0 अंक के साथ सबसे निचले पायदान पर है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Mar 01, 2024, 10:22 PM (IST)
Edited: Mar 01, 2024, 10:29 PM (IST)

यूपी वॉरियर्स ने ग्रेस हैरिस के शानदार अर्धशतक से गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से पटखनी दी. गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के 8वें मैच में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 142 रन बनाये. इसके जवाब में यूपी वॉरियर्स ने ग्रेस हैरिस के नाबाद अर्धशतक से 143 रनों का टारगेट 4 विकेट खोकर 15.4 ओवर में हासिल कर लिया. ग्रेस हैरिस ने 33 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 60 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, कप्तान एलिसा हीली ने 21 गेंद में 33 रन बनाये. यूपी वॉरियर्स की यह चार मैचों में दूसरी जीत है. गुजरात की टीम की यह तीन मैचों तीसरी हार है.

इससे पहले फोबे लिचफील्ड (35) और एश्लीघ गार्डनर (30) की आक्रामक पारियों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 31 गेंद में 52 रन कर तेजतर्रार साझेदारी के दम पर गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पर पांच विकेट पर 142 रन बनाये. लिचफील्ड ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 26 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. गार्डनर ने 17 गेंद की पारी में इतने ही चौके और छक्का जड़ा.

सत्र का पहला मैच खेल रही लॉरा वुलफार्ट (28) और कप्तान बेथ मूनी (16) ने 40 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन यूपी के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए तेजी से रन बनाने का मौका नहीं दिया. यूपी वॉरियर्स के लिए सोफी एकलेस्टन ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाये. राजेश्वरी गायकवाड को एक सफलता मिली.