WPL Auction में भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर बरसा पैसा, सिमरन शेख की हुई बंपर कमाई

विमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरस रहा है.

By Saurav Kumar Last Updated on - December 15, 2024 4:51 PM IST

WPL Auction: विमेंस प्रीमियर लीग के अगले सीजन यानि 2025 के लिए ऑक्शन जारी है. इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा है. ऑक्शन के पहले राउंड में 7 खिलाड़ियों को खरीदा गया. वहीं 29 खिलाड़ी पहले राउंड में अनसोल्ड रहीं.

पहले राउंड में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला रहा. भारत की युवा खिलाड़ी सिमरन शेख को अपने खेमे में शामिल करने के लिए सभी टीमों के बीच अलग होड़ देखने को मिली. सिमरन को ऑक्शन में करोड़ों रुपये मिले हैं.

Powered By 

सिमरन शेख हुई करोड़पति

विमेंस प्रीमियर लीग के मिनी ऑकशन में 30 के बेस प्राइस के साथ उतरी शिमरन का नाम आते ही. सभी टीमों के बीच उन्हें अपने साथ शामिल करने के लिए बोली की जंग देखने को मिली. शिमरन को अपने खेमे में जोड़ने के लिए दिल्ली और गुजरात के बीच अंत तक लड़ाई हुई. इस जंग में अंत में गुजरात जायंट्स ने बाजी मारी और उन्होंने सिमरन शेख को मिनी ऑक्शन में 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा. आपको बता दें कि सिमरन शेख मुंबई की प्रतिभावान ऑलराउंडर हैं. वह मौजूदा ऑक्शन में अब तक बिकी सबसे महंगी खिलाड़ी हैं.

इन भारतीय खिलाड़ियों को भी मिले करोड़ों रुपये

सिमरन शेख के अलावा तमिलनाडु की 16 साल की युवा भारतीय खिलाड़ी जी कमलिनी को मुंबई इंडियंस ने 16 गुना ज्यादा पैसे देते हुए उन्हें 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा. कमलिनी का बेस प्राइस सिर्फ 10 लाख था. कमिलनी के अलावा रॉयल चेंलेजर्स बेंगलुरु ने प्रेमा रावत को 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा. प्रेमा का बेस प्राइस 10 लाख था. दिल्ली कैपिटल्स ने एन चरणी पर काफी पैसे खर्च किए और 10 लाख की बेस प्राइस वाली इस खिलाड़ी को 55 लाख में खरीदा. इनके अलावा ऑक्शन में स्नेह राणा, लॉरेन बेल, हीथर नाइट, किम गार्थ, पूनम यादव जैसे बड़े खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला और इनपर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई है.