×

इस लीग की वजह से भारतीय टीम ने किया कमाल, ऐतिहासिक सीरीज जीत के बाद कोच ने किया खुलासा

भारतीय महिला टीम के के हेड कोच अमोल मजूमदार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत की ऐतिहासिक सीरीज जीत में इस लीग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jul 13, 2025, 10:03 PM (IST)
Edited: Jul 13, 2025, 10:03 PM (IST)

Amol Mazumdar on Indian Team: भारतीय कोच अमोल मजूमदार ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार महिला टी20 श्रृंखला जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) को देते हुए कहा कि इसने खिलाड़ियों की प्रगति में ‘अहम भूमिका’ निभाई है. उन्होंने इस सफलता का श्रेय प्रतिस्पर्धी घरेलू सत्र को भी दिया.

भारत शनिवार को पांचवां और अंतिम मैच हार गया लेकिन श्रृंखला 3-2 से अपने नाम कर ली. मजूमदार ने पांचवें टी20 में अंतिम गेंद पर भारत की पांच विकेट की हार के बाद कहा, ‘‘डब्ल्यूपीएल खिलाड़ियों की प्रगति का एक अहम हिस्सा रहा है. इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन भारत में और भी टूर्नामेंट हैं जिन पर हमारी नजर है. बहुत सारे घरेलू खिलाड़ी खेल रहे हैं.’’

डब्ल्यूपीएल एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट

उन्होंने कहा, ‘‘डब्ल्यूपीएल बीसीसीआई की पहल का एक हिस्सा मात्र है. इसलिए मुझे लगता है कि डब्ल्यूपीएल हमारे लिए एक सुखद अनुभव रहा है. लेकिन साथ ही ऐसे अन्य टूर्नामेंट भी हैं जो महत्वपूर्ण हैं.’’ भारत की पदार्पण करने वाली बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी ने 10 विकेट लेकर श्रृंखला जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने खेलने के दिनों में घरेलू स्तर पर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे मजूमदार ने कहा कि वह ‘डब्ल्यूपीएल की खोज’ रहीं.

हमारी गेंदबाजी ने किया कमाल

बीस वर्षीय चरणी को उनके अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए श्रृंखला की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. हालांकि शनिवार को उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. मजूमदार ने कहा, ‘‘मुझे लगता है, आप जानते हैं, डब्ल्यूपीएल से हमने उन्हें पहचाना और फिर मुझे लगता है कि उनकी प्रगति शानदार रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम एक बाएं हाथ की स्पिनर की तलाश में थे और वह इस काम के लिए बिल्कुल सही बैठी हैं.’’ मजूमदार ने कहा कि इस श्रृंखला में सबसे अहम बात भारत की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण रहा जिसने पहले से ही मजबूत बल्लेबाजी क्रम का अच्छा साथ निभाया.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सबसे अहम बात हमारी गेंदबाजी थी. इसमें कोई शक नहीं है. भारत से रवाना होने से पहले हमारे पास एक रणनीति थी. हमारा शिविर अच्छा था और हमने अपनी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण पर काफी ध्यान दिया जिसका असर इस श्रृंखला में दिखा. मुझे लगता है कि सबसे बड़ी उपलब्धि हमारी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण रहे.’’