WPL ऑक्शन में 19 खिलाड़ियों पर लगी बोली, भारतीय प्लेयर्स का रहा बोलबाला
विमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में 19 खिलाड़ियों पर बोली लगी. इसमें भारत की सिमरन शेख सबसे महंगी बिकी.
WPL Auction: विमेंस प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले आज मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था. लीग का मिनी ऑक्शन अब समाप्त हो गया है. रविवार को हुए इस ऑक्शन में कुल 19 खिलाड़ियों पर बोली लगी. ऑक्शन के बाद सभी टीमों के 18 खिलाड़ियों का स्क्वॉड कंप्लीट हो गया है.
विमेंस प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में इस बार भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा. ऑक्शन में भारत की स्टार खिलाड़ी सिमरन शेख सबसे महंगी रही और उन्होंने बंपर कमाई की.
सिमरन शेख बनीं सबसे महंगी खिलाड़ी
विमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में सिमरन शेख पर सबसे ज्यादा पैसे खर्च हुए. उन्हें गुजरात जायंट्स की टीम ने 1.90 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. उनसे महंगा खिलाड़ी ऑक्शन में कोई नहीं बिका. सिमरन शेख को अपने पास शामिल करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात में होड़ लगी थी लेकिन अंत में गुजरात ने बाजी मारी और 1.90 करोड़ रुपये में उन्हें अपने साथ जोड़ा.
भारत के अलावा विदेशी खिलाड़ी में सबसे ज्यादा पैसे वेस्टइंडीज की स्टार खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन को मिली. डिएंड्रा डॉटिन भी गुजरात जायंट्स के साथ जुड़ी है. गुजरात की टीम ने डिएंड्रा को 1.70 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. जिन 19 खिलाड़ियों पर बोली लगी उनमें भारतीय खिलाड़ियों का काफी दबदबा रहा. भारत की कई खिलाड़ी करोड़पति बनीं.
ऑक्शन में बिकी ये 19 खिलाड़ी
डींड्रा डॉटिन, वेस्टइंडीज – गुजरात जायंट्स – 1.70 करोड़ रुपये
नादिन डी क्लार्क, दक्षिण अफ्रीका – मुंबई इंडियंस – 30 लाख रुपये
जी कमलिनी – मुंबई इंडियंस – 1.60 करोड़ रुपये
सिमरन शेख – गुजरात जायंट्स – 1.50 करोड़ रुपये 1.90 करोड़
नंदिनी कश्यप – दिल्ली कैपिटल्स – 10 लाख रुपये
प्रेमा रावत – आरसीबी – 1.20 करोड़ रुपये
एन चरणानी – दिल्ली कैपिटल्स – 55 लाख रुपये
आरुषि गोयल – यूपी वारियर्स – 10 लाख रुपये
क्रांति गौड़ – यूपी वारियर्स – 10 लाख रुपये
संस्कृति गुप्ता – मुंबई इंडियंस – 10 लाख रुपये
जोशीथा वीजे – आरसीबी – 10 लाख रुपये
सारा ब्राइस , स्कॉटलैंड – दिल्ली कैपिटल्स – 10 लाख रुपये
अलाना किंग, ऑस्ट्रेलिया – यूपी वारियर्स – 30 लाख रुपये
राघवी बिस्ट – आरसीबी – 10 लाख रुपये
जगरवी पवार – आरसीबी – 10 लाख रुपये
निकी प्रसाद – दिल्ली कैपिटल्स – 10 लाख रुपये
अक्षिता माहेश्वरी – मुंबई इंडियंस – 20 लाख रुपये
डेनिएल गिब्सन, इंग्लैंड – गुजरात जायंट्स – 30 रुपये लाख
प्रकाशिका नाइक – गुजरात जायंट्स – 10 लाख रुपये