IPL 2023: मैदान में उलटा ट्राउजर पहनकर उतरे थे ऋद्धिमान साहा, खुद बताया- कैसै हुई गलती
मैदान पर एंट्री करते ही साहा को इसका अहसास हो गया था, मगर समय नहीं होने के वजह से उलटे ट्राउजर के साथ ही फील्डिंग करने लगे.
आईपीएल 2023 में रविवार को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजांयट्स के बीच मुकाबला खेला गया. ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल की विस्फोटक पारी से गुजरात टाइटंस ने इस मुकाबले को अपने नाम किया. ऋद्धिमान साहा ने इस मैच में 43 गेंद में 81 रन की विस्फोटक पारी खेली, वहीं फील्डिंग के दौरान साहा से एक बड़ी भूल हो गई. साहा ने जब मैदान में एंट्री मारी तो पता चला कि वह उल्टा पजामा (लोअर) ही पहनकर आ गए हैं. इस घटना के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाड़ी हंसते नजर आए थे. अब साहा ने इस प्रकरण पर जवाब दिया है.
दरअसल रिद्धिमान साहा अपनी पारी के बाद ड्रेसिंग रुम में आराम करने चले गए. जब लखनऊ की बल्लेबाजी आई तो साहा विकेटकीपिंग के लिए तैयार नहीं हो सके और फिर कप्तान हार्दिक ने केएस भरत को कीपिंग के लिए बुलाया. लेकिन यहां अंपायर ने भरत को मैदान पर उतरने नहीं दिया क्योंकि गुजरात गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को गिल की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में उतारना चाह रही थी. हार्दिक पांड्या एक साथ 2 खिलाड़ियों को सब्सीट्यूट करने की फिराक में थे लेकिन अंपायर ने समझाया कि रूल के मुताबिक ऐसा संभव नहीं है. अंपायर ने नियमों का हवाला देते हुए हार्दिक पांड्या को कहा कि या तो आपको मैदान पर रिद्धिमान साहा को विकेटकीपर के तौर पर उतारना होगा या फिर केएस भरत को साहा की जगह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खिलाना पड़ेगा. ऐसे में साहा को बुलावा भेजा गया कि ताकि वह जल्दी से मैदान पर आकर कीपिंग कर सके.
जल्दबाजी के चक्कर में ऋद्धिमान साहा ट्राउजर उलटा पहनकर मैदान पर उतर गए, हालांकि मैदान पर एंट्री करते ही उन्हें इसका अहसास हो गया था, मगर समय नहीं होने के वजह से उलटे ट्राउजर के साथ ही फील्डिंग करने लगे.
साहा ने इस पूरे घटनाक्रम पर कहा कि वह ड्रेसिंग रूम में खाना खाकर दवाई लेने वाले थे और उनकी निडलिंग हो रही थी, जब उन्हें कीपिंग के लिए बुलावा आया तो वह ट्राउजर को देखना भूल गए और उल्टा ही पहनकर आ गए. हालांकि दो ओवर की फील्डिंग के बाद साहा वापस ड्रेसिंग रुम लौट गए और पूरे मैच में फिर केएस भरत ने ही कीपिंग का जिम्मा संभाला.