मुझे पूरा विश्वास है... एबी डिविलियर्स ने बताया- कौन जीतेगा WTC 2025 फाइनल ?

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स में 11 से 15 जून तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सत्र के फाइनल में खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले सीजन की विजेता है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 7, 2025 9:57 AM IST

AB de Villiers on WTC 2025 Final: दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का मानना है कि लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास का एक बड़ा क्षण है. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया 11 से 15 जून तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सत्र के फाइनल में खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया गत चैंपियन है.

डिविलियर्स ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, यह ( लॉर्ड्स में फाइनल) दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट के लिए एक बहुत बड़ा पल हैस पूरा देश हमारी टीम के साथ खड़ा होगा, उम्मीद है कि हम जीतने में सफल होंगे.

Powered By 

हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उलटफेर कर सकते हैं: डिविलियर्स

डिविलियर्स ने 114 टेस्ट मैचों में 22 शतकों सहित 8,765 रन बनाए हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को संतुलित टीम करार देते हुए कहा कि वे पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उलटफेर करने में सक्षम है. उन्होंने कहा, मैं इस चुनौती के लिए उत्साहित हूं, यह एक संतुलित टीम है, और मुझे पूरा विश्वास है कि हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उलटफेर कर सकते हैं. मैं उलटफेर इसलिए कह रहा हूं क्योंकि वे स्पष्ट रूप से इस आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल को जीतने के प्रबल दावेदार हैं.

आरोन फिंच को ट्रेविस हेड से बेहतरीन पारी की उम्मीद

वहीं ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के पूर्व कप्तान आरोन फिंच को ट्रेविस हेड से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक और बेहतरीन पारी की उम्मीद है. फिंच ने कहा, उन्होंने अब तक कई फाइनल में ( विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और 50 ओवर के विश्व कप फाइनल में ) यह साबित कर दिया है कि कम समय में मैच को प्रतिद्वंद्वी टीम की पहुंच से दूर कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर खिलाड़ी पहले से इंग्लैंड में है और टीम को इसका फायदा होगा, मेरा मानना है कि बल्लेबाजी लाइन-अप बेहद अच्छी तरह से तैयार होगी. कई खिलाड़ियों के आईपीएल में शामिल न होने के कारण उन्हें अपनी टेस्ट तैयारियों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करने का अवसर मिला है.