WTC Final: इस वजह से New Zealand को मिलेगा फायदा, खुद Devon Conway ने किया खुलासा

न्यूजीलैंड की 20 सदस्यीय टीम में डेवोन कॉनवे उन तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने अब तक टेस्ट मैच नहीं खेले हैं.

By India.com Staff Last Published on - May 23, 2021 12:33 PM IST

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का मानना है कि स्वदेश में ड्यूक गेंदों से अभ्यास करने का इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों और भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में बहुत फायदा मिलेगा. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला दो जून से शुरू होगी. इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथम्पटन में डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला जाएगा.

Powered By 

न्यूजीलैंड की 20 सदस्यीय टीम में कॉनवे उन तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने अब तक टेस्ट मैच नहीं खेले हैं. उनका मानना है कि इस दौरे से पहले लिंकन में अभ्यास शिविर का काफी फायदा मिलेगा. न्यूजीलैंड स्वदेश में कूकाबुरा गेंद से खेलता है.

कॉनवे ने आनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह हमारे लिये बेहद फायदेमंद रहा. हमें ड्यूक गेंदों से खेलने और उसे समझने का मौका मिला. इससे हमें अपनी रणनीति तैयार करने में मदद मिली. लेकिन मुझे लगता है कि इससे (गेंद बदलने) बहुत अधिक परिव​र्तन नहीं होता है. हम जानते हैं कि ड्यूक गेंद कूकाबुरा की तुलना में थोड़ा अधिक स्विंग करती हैं लेकिन आपको गेंद का सामना करना होता है तथा एक रणनीति के साथ क्रीज पर उतरकर उस पर अमल करना होता है.’ दक्षिण अफ्रीका में जन्में इस खिलाड़ी को सीमि​त ओवरों की क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद टेस्ट टीम में चुना गया.

स्वदेश में अभ्यास शिविर में कॉनवे ने स्पिन गेंदबाजों के सामने भी खूब अभ्यास किया ताकि उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल में रविचंद्रन अश्विन जैसे गेंदबाजों का सामना करने में मदद मिले. अपने इस पहले टेस्ट दौरे में यह 29 वर्षीय खिलाड़ी टॉम लैथम और रोस टेलर जैसे स्थापित बल्लेबाजों से काफी कुछ सीखना चाहता है. उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिये सीखने का बहुत अच्छा मौका है कि कैसे रणनीति तय करनी है और उस पर अमल करना है. कई खिलाड़ी टेस्ट टीम में लंबे समय से हैं और उनके अनुभवों से कुछ सीखना अच्छा है.’