WTC फाइनल: भारतीय टीम की घोषणा की, मयंक-अक्षर बाहर

टीम इंडिया ने मंगलवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस मैच के लिए मयंक अग्रवाल को जगह नहीं मिली है.

By Arun Kumar Last Updated on - June 15, 2021 8:44 PM IST

शुक्रवार से साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई ने मंगलवार को टि्वटर पर अपनी इस टीम की घोषणा की. इस टीम में मयंक अग्रवाल, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और केएल राहुल को जगह नहीं मिली है. ये सभी खिलाड़ी WTC फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इस दौरे पर टीम के साथ इंग्लैंड पहुंचे हैं.

इससे पहले न्यूजीलैंड ने भी मंगलवार को ही अपनी टीम का ऐलान किया था. टीम इंडिया ने अपनी 15 खिलाड़ियों के दल में दो विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और रिषभ पंत को जगह दी है. इसके अलावा दोनों दिग्गज स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को टीम में मौका मिला है.

Powered By 

तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को जगह दी गई है, जबकि बल्लेबाजों में रोहित शर्मा, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली, उकप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी शामिल हैं.

टीम इंडिया ने जिन 5 खिलाड़ियों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम से बाहर रखा है. इनमें से अक्षर पटेल और वॉशिंग्टन सुंदर इंग्लैंड के खिलाफ खेली गए भारत के पिछले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा थे, जोकि मार्च में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था. इसके अलावा मयंक अग्रवाल और शार्दुल ठाकुर भले प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे लेकिन ये दोनों भी 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे.

WTC फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्चिन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज.