VIDEO: बोलैंड की करिश्माई गेंद को झेल नहीं पाए IPL के 'सिकंदर' शुभमन गिल, अपनी आंखों पर नहीं हुआ यकीन

शुभमन गिल को अपने आउट होने का थोड़ी देर तक यकीन ही नहीं हुआ और क्रीज में ही खड़े रहे. वह यही सोचते रहे कि गेंद अंदर कैसे आ गई.

By Vanson Soral Last Updated on - June 8, 2023 9:07 PM IST

IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल से WTC फाइनल में फैंस को ढेर सारी उम्मीदें थी लेकिन दूसरे ही दिन फैंस के दिल टूट गये क्योंकि युवा स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. गिल इतनी शानदार गेंद पर आउट हुए कि वह अपने स्थान पर खड़े रह गए. उन्हें गेंद की हवा तक नहीं लगी. शुभमन गिल के आउट होने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

ऑस्ट्रेलिया को 469 रनों पर समेटने के बाद जब रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी मैदान में उतरी तो किसी भी भारतीय फैंस ने कल्पना नहीं कि होगी भारत के ओपनर महज 30 रन पर पवेलियन लौट जाएंगे. छठे ओवर में पैट कमिंस का शिकार होने के बाद रोहित शर्मा अभी मैदान से बाहर गए ही थे कि शुभमन भी अगले ओवर में चलते बने. स्कॉट बोलैंड ने 7वें ओवर की चौथी गेंद पर गिल का शिकार किया.

Powered By 

बोलैंड ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद को पटका जो टप्पा खाते ही अंदर आई लेकिन तब तब गिल लीव की पॉजिशन में आ चुके थे. गेंद अंदर आई और स्टंप से जा टकराई. गिल को अंदाजा भी नहीं था कि गेंद सीम पर पड़कर इतना अंदर आएगी. इस तरह गिल ने तोहफे में बोलैंड को अपना विकेट गिफ्ट में दे दिया.

गिल को अपने आउट होने का थोड़ी देर तक यकीन ही नहीं हुआ और क्रीज में ही खड़े रहे. वह यही सोचते रहे कि गेंद अंदर कैसे आ गई. गिल महज 13 रन का ही योगदान दे सके.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

गिल की देखा-देखी पुजारा ने भी अपना विकेट बिना शॉट खेले तोहफे में दे दिया. पुजारा को कैमरन ग्रीन ने अपना शिकार बनाया. उनके बल्ले से सिर्फ 14 रन आए. गिल की तरह पुजारा को भी लगा कि गेंद ऑफ स्टंप से बाहर जाएगी पिछली गेंदों की तरह लेकिन ये गेंद गुड लेंथ से थोड़ा सा पीछे रही जिसने बाहर टप्पा खाया लेकिन पड़ने के बाद तेजी से अंदर आई. पुजारा बस गेंद को देखते ही रह गए क्योंकि उन्होंने पहले से ही गेंद को छोड़ने का मन बना लिया था. हालांकि ऐसा हुआ नहीं और गेंद ऑफ स्टंप को ही उड़ा ले गई. यहां पुजारा का काउंटी का अनुभव काम नहीं आया.